SL vs IND: बुमराह और पंत बाहर रहेंगे, टीम इंडिया का चयन अगले कुछ दिनों, संभावित टीम पर नजर दौड़ा लें

Sri Lanka vs India: सूत्रों के अनुसार हार्दिक पांड्या का नाम कप्तान के लिए रेस में सबसे आगे चल रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बीसीसीआई दौरे के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान बना सकता है
नई दिल्ली:

India team for Sri Lanka tour: इसी महीने की 26 जुलाई से शुरू होने जा रहे टीम इंडिया के श्रीलंकाई दौरे से पिछले दिनों विश्व कप टीम में शामिल रहे कई खिलाड़ी इसका हिस्सा नहीं होंगे. अब जहां रोहित और विराट ने टी20 को अलविदा कह दिया है, तो बीसीसीआई कुछ को आराम देने जा रहा है. जाहिर है कि जब थोक के भाव सीनियर जा रहे हैं, तो थोक के भाव में ही युवाओं के लिए अवसर भी बन रहा है. दौरे में खेले जाने वाले तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान अगले कुछ दिनों में किया जाएगा. सूत्रों के अनुसार कप्तान की रेस में बड़ौदाई ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) सबसे आगे हैं.

जहां रोहित और विराट ने ब्रेक लिया है, तो जानकारी के अनुसार सेलेक्टर पंत और बुमराह को आराम देना चाहते हैं. इसकी वजह आने वाले समय में सभी फॉर्मेटों में इन दोनों की जरुरत है. हालिया समय में दोनों ही खिलाड़ी अलग-अलग वजहों से चोटों का शिकार रहे हैं. ऐसे में बोर्ड भी जाता है कि दोनों के वर्कलोड को बहुत ही अच्छे तरीके से मैनेज किया जाए. वैसे दौरे के लिए विश्व कप टीम का हिस्सा रहे ज्यादातर खिलाड़ी फिर से टीम का हिस्सा बनने जा रहे हैं.  

इस सूरत में सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, शिवम दुबे और रिंकू सिंह बैटिंग लाइन की अहम कड़ी होंगे, तो बुमराह की अनुपस्थिति में गेंदबाजी का सारा दारोमदार मोहम्मद सिराज और अर्शदीप के कंधों पर होगा.  युवाओं में गिल और जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं, तो अभिषेक शर्मा और गायकवाड़ में से किसी एक को टीम में जगह मिल सकती है, तो दूसरे विकेटकीपर के रूप में ध्रुव जुरेल टीम का हिस्सा हो सकते हैं. अक्षर पटेल को पहली पसंद के ऑलराउंडर के रूप में जगह मिलने की उम्मीद है, तो आवेश खान और मुकेश कुमार में से कोई एक तीसार पेसर होगा, तो रवि बिश्नोई और कुलदीप यादव स्पिन डिपार्टमेंट का हिस्सा होंगे. श्रीलंका दौरे के लिए संभावित भारतीय टीम इस प्रकार है: 

Advertisement

हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा/ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (उप-कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिमव दुबे, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार,क मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mathura Holi Celebration: मथुरा में होली की धूम, नंदगांव में खेली गई लट्ठमार होली