Sl vs Ind: बीसीसीआई ने घोषित किया श्रीलंका के खिलाफ टी20 और वनडे सीराज का शेड्यूल, जानें तारीख और मैचों की टाइमिंग

Sl vs Ind: इसी महीने शुरू हो रही व्हाइट-बॉल सीरीज के साथ ही गंभीर अपनी पारी का आगाज करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

India' schedule of Sri Lanka: नए कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में टीम इंडिया का श्रीलंका दौरा 26 जुलाई से शुरू होगा. इस दौरे में भारतीय टीम मेजबानों के साथ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी. पहले टी20, तो बाद में वनडे सीरीज का आयोजन होगा. दौरे की खास बात यह है कि दोनों  ही टीमें नए कोच की रणनीति के साथ मैदान पर उतरेंगे. जहां हाल ही में सनथ जयसूर्या को श्रीलंका का अंतरिम कोच बनाया गया, तो गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को भी बीसीसीआई (BCCI) ने अगले करीब साढ़े तीन साल के लिए बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. 

भारत ने श्रीलंका का आखिरी बार दौरा जुलाई साल 2021 में किया था. तब राहुल द्रविड़ की कोचिंग और धवन की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ व्हाइट-बॉल सीरीज खेली थी. तब भारत ने वनडे सीरीज 2-1, तो श्रीलंका ने टी20 सीरीज इसी अंतर से खेली थी. 

टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहला टी20 26, तो दूसरा मैच ठीक अगले दिन 27 जुलाई को खेलेगी, तो वहीं आखिरी टी20 मैच 29 जुलाई को खेला जाएगा और दो दिन के अंतराल पर ही वनडे सीरीज का आगाज हो जाएगा. तीनों ही टी20 मैच भारतीय समय के हिसाब से रात सात बजे से खेले जाएंगे. 

Advertisement

वनडे सीरीज का आगाज 1 अगस्त को होगा. बाकी दोनों वनडे मैच चार और फिर सात अगस्त को खेले जाएंगे. वनडे मैच दोपहर ढाई बजे से खेले जाएंगे. वैसे देखने की बात होगी कि सेलेक्टर इस दौरे के लिए किसे टीम इंडिया का कप्तान बाएंगे. रोहित, कोहली और जडेजा ने तो पहले से ही टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है, तो यह देखने की बात होगी कि ये तीनों ही खिलाड़ी वनडे सीरीज में खेलते हैं या नहीं. वैसे रोहित और विराट का वनडे में भी खेलना खासा मुश्किल दिखाई पड़ रहा है. फिलहाल ये दोनोें ही विदेश में परिवार के साथ छुट्टियां बना रहे हैं.  

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack में जान गंवाने वाले Shubham Dwivedi के पिता ने कहा- बेटे की आत्मा को..| Airstrike