Sl vs IND 2nd ODI: स्पिन के शेर, कोलंबो में क्यों बार-बार ढेर? इस अनचाहे रिकॉर्ड ने खड़ा किया बड़ा सवाल

Sri Lanka vs India, 2nd ODI: कहा जाता है कि स्पिन खेलने की कला भारतीय बल्लेबाजों के डीएनए में है, लेकिन 'कोलंबो का कलंक' तो कुछ और ही बयां कर रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
SL vs IND, 2nd ODI: कप्तान रोहित की मेहनत पर बाकी बल्लेबाजों ने दूसरे वनडे में पानी फेर दिया
नई दिल्ली:

Sri Lanka vs India: शुक्रवार को पहले वनडे में जो हुआ, सो हुआ, लेकिन जो रविवार को दूसरे वनडे (2nd ODI) में हुआ, उसने सीरीज जीतने का मौका गंवा चुकी टीम इंडिया के दिग्गजों सहित भविष्य के खिलाड़ियों के सामने भी बड़ा सवाल खड़ा कर  दिया है.यह बड़ा हुआ कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में. और इस स्टेडियम को लेकर भारतीय टीम की जो "नई तस्वीर" श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में सामने निकलकर आई है, उसके बारे में फैंस से लेकर पंडित तक चर्चा कर रहे हैं कि आखिरकार कोलंबो में टीम इंडिया को क्या हो जाता है. चर्चा हो रही है कि कोलंबो के इस मैदान पर स्पिनरों के सामने भारतीय बल्लेबाजी को क्यों लकवा मार जाता है. रविवार को भारत दूसरा वनडे रविवार को 32 रनों से हार गया. कप्तान रोहित शर्मा (64), शुभमन गिल (35) और अक्षर पटेल (44) को छोड़कर सभी टांय-टांय फिस्स हो गए. मेजबानों से जीत के लिए मिले 241 रनों का पीछा कर रही टीम रोहित 42.2 ओवरों में 208 रन पर ही ढेर हो गई, लेकिन जब हिस्से में अनचाहा रिकॉर्ड आया, तो बड़ा सवाल भी छोड़ गई. 

कोलंबो में यह कैसा कलंक?

सवाल की बड़ी वजह रविवार को कोलंबो में माथे पर लगा बड़ा कलंक है. दरअसल जब बात किसी एक मैच में स्पिनरों के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट गंवाने की आती है, तो भारत ने स्पिनरों के खिला आउट होने के मामले में तीसरी बार संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट गंवाने का अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. मगर हैरानी की बात यह है कि दूसरी ओर तीसरी बार एक मैच में नौ विकेट गंवाने की अनचाही बात एक दिन के अंतर पर ही खटित हुई. पहले वनडे में भी नौ विकेट स्पिनरों ने चटकाए, तो रविवार को भी ऐसा ही हुआ. 

क्यों नहीं निकल रही कोलंबो की काट?

आपको बता दें कि स्पिनरों के खिलाफ एक वनडे मैच मे अनचाहा रिकॉर्ड बनानेका कारनामा भी श्रीलंका के खिलाफ ही हुआ था. तब भारत ने साल 2023 में प्रेमदासा स्टेडियम में ही श्रीलंका के खिलाफ दस विकेट गंवाए थे. कुल मिलाकर भारत ने दस विकेट एक बार और नौ-नौ विकेट एक मैच में स्पिनरों के खिलाफ गंवाए हैं. हैरानी की बात यह है कि चारों बार ही यह धब्बा श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो के आर. प्रेदमदासा स्टेडियम में ही लगा है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: Bhopal Rape Case | Himachal Politics | Weather Update | Pahalgam Terror Attack