मेजबान श्रीलंका के खिलाफ शुक्रवार को शुरू हुई वनडे सीरीज के तहत प्रेमदासा स्टेडियम में खेले पहले वनडे (1st ODI) मुकाबले में 231 के लक्ष्य का पीछा करने नाकाम रही टीम इंडिया सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को मेजबानों से भिड़ेगी. पहले वनडे मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को छोड़कर कर बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे थे. अब जबकि पहला मैच बहुत हद तक टीम रोहित के लिए जगाने जैसा साबित हुआ, तो उम्मीद है कि रविवार को बल्लेबाज बेहतर करेंगे. फैंस की उम्मीद अब विराट कोहली, उप-कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल पर टिकी हैं.
दूसरे मुकाबले के लिए भारतीय प्रबंधन इलेवन में एक-दो बदलाव कर सकता है. वॉशिगंटन सुंदर की जगह रियान पराग को शामिल कर सकता है. सुंदर पहले मैच मे नौ ओवरों में केवल 1 ही विकेट ले सके. और जब उन्हें प्रोन्नत किया गया, तो वह चार रन ही बना सके. वैसे सुंदर के बाहर रहने की सूरत में भारत के पास चार ही गेंदबाज रह जाएंगे, जबकि प्रबंधन के पास पांचवें गेंदबाज के रूप में शिवम दुबे होंगे. ऐसे में कुछ ओवरों का कोटा रियान पराग भी कर सकते हैं.
वहीं, प्रबंधन पर जिस खिलाड़ी को इलेवन का हिस्सा बनाने का सबसे ज्यादा दबाव है, वह विकेटकीपर ऋषभ पंत हैं. बस सवाल यही है कि पंत को किसकी जगह खिलाया जाए? केएल राहुल ने पहले मैच में अच्छा किया, तो श्रेयस अय्यर भी ठीक-ठाक रहे. ऐसे में पंत के लिए कैसे रास्ता बनाया जाए, यह बड़ा चैलेंज हो चला है. बहरहाल, यह देखने की बात होगी कि किसकी बलि चढ़ती है! दूसरे वनडे के लिए भारतीय संभावित XI इस प्रकार हो सकती है:
1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. शुभमन गिल (उप-कप्तान) 3. विराट कोहली 4. श्रेयस अय्यर 5. केएल राहुल 6. रियान पराग 7.शिवम दुबे 8. अक्षर पटेल 9. कुलदीप यादव 10. मोहम्मद सिराज 11. अर्शदीप सिंह