साल के आखिरी में दुबई और ओमान में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) पर नजर गड़ाए टीम धवन (Shikhar Dhawan) श्रीलंका के खिलाफ (Sl vs Ind) अब से कुछ ही देर बाद कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में शुरू हो रही तीन वनडे मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में मेजबानों से भिड़ेगी. इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल छह अनकैप्ड खिलाड़ियों के लिए यह वनडे ही नहीं, बल्कि इसके बाद खेले जाने वाली टी20 सीरीज भी बहुत ज्यादा अहम है. सभी मुकाबले कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. हम जानते हैं कि आपके मन में सीरीज को लेकर बहुत सारे सवाल चल रहे होंगे. चलिए सीरीज से जुड़ी तमाम A to Z और अहम सवालों के जवाब जान लीजिए.
भारत-श्रीलंका मैचों की टाइमिंग में फिर से हुआ बदलाव, टी20 मैच भी देर से शुरू होंगे
प्र: मैच कब, कहां और कितने बजे से खेल जाएगा?
उ: मैच रविवार को प्रेमदासा स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा. मुकाबला 3:00 बजे से शुरू होगा. मतलब टॉस 2:30 पर होगा.
प्र: किस चैनल पर मैच का सीधा प्रसारण होगा?
उ. तीनों ही मैचों का प्रसारण Sony नेटवर्क के चैनलों पर होगा.
प्र: लाइव स्ट्रीमिंग आप कहां देख सकते हैं?
उ: भारत-श्रीलंका सीरीज को SonyLIV App और वेबसाइट पर सीधे देख सकते हैं.
टीम धवन (Shikhar Dhawan) ने इस सीरीज को लेकर बहुत ही मेहनत की है. और करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों की नजर इस सीरीज पर लगी है, युवाओं पर लगी है, राहुल द्रविड़ पर लगी है, तो आप कमर कस कर तैयार हो जाइए. रविवार को छुट्टी कार दिन है.
प्र: पहले वनडे में क्या होगी भारत की फाइन XI?
उ: कोलंबो स्थित हमारे सूत्रों के अनुसार हम आपके लिए वह इलेवन लेकर आए हैं, जिसके साथ कप्तान शिखर धवन मैदान पर उतरेंगे. चलिए नजर दौड़ा लीजिए.
1. शिखर धवन (कप्तान) 2. पृथ्वी शॉ 3. सूर्यकुमार यादव 4. मनीष पांडे 5. संजू सैमसन 6. हार्दिक पंड्या 7. क्रुणाल पंड्या 8. भुवनेश्वर कुमार 9. नवदीप सैनी 10. कुलदीप यादव 11. युजवेंद्र चहल
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.