सिकंदर रजा का धमाका, जिम्बाब्वे क्रिकेट का बदल दिया इतिहास, यह कारनामा करने वाले बने पहले स्पिनर

सिकंदर रजा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. वह जिम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले स्पिनर, जबकि ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Sikandar Raza
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जिम्बाब्वे ने सिकंदर रजा के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका को 67 रनों से हराया गया था
  • सिकंदर रजा टी20 इंटरनेशनल में विकेटों का शतक पूरा करने वाले जिम्बाब्वे के पहले स्पिनर बने हैं
  • सिकंदर रजा ने टी20 इंटरनेशनल में 125 मैचों में 2823 रन और 100 विकेट हासिल किए हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Sikandar Raza, Zimbabwe vs Sri Lanka: पाकिस्तान, श्रीलंका और जिम्बाब्वे के बीच जारी ट्राई सीरीज का दूसरा मुकाबला 20 नवंबर को जिम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच रावलपिंडी में खेला गया. जहां जिम्बाब्वे की टीम सिकंदर रजा के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन के बदौलत 67 रनों से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के दौरान 39 वर्षीय ऑलराउंडर ने एक बड़ी उपलब्धि भी हासिल की. वह जिम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में विकेटों का शतक पूरा करने वाले पहले स्पिनर, जबकि ओवरऑल दूसरे गेंदबाज बन गए हैं.

सिकंदर रजा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

सिकंदर रजा ने 2013 से खबर लिखे जाने तक जिम्बाब्वे की तरफ से कुल 125 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 111 पारियों में 22.83 की औसत से 100 सफलता हाथ लगी है. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम एक बार 5, जबकि दो बार 4 विकेट चटकाने का कारनामा है. 18 रन खर्च कर 5 विकेट चटकाने का कारनामा एक मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है.

वहीं बात करें उनके बल्लेबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 125 मैच खेलते हुए 120 पारियों में 25.66 की औसत से 2823 रन बनाए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके 1 शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. नाबाद 133 रनों की पारी एक मैच में खेली गई उनकी सर्वोच्च पारी है.

रिचर्ड नगारवा के नाम दर्ज है सबसे बड़ा रिकॉर्ड

जिम्बाब्वे की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड रिचर्ड नगारवा के नाम दर्ज है. जिन्होंने 2019 से खबर लिखे जाने तक 88 मैच खेलते हुए 86 पारियों में 20.85 की औसत से 107 सफलता प्राप्त की है. नगारवा के नाम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 2 बार 4 विकेट चटकाने का कारनामा है.

यह भी पढ़ें- स्टार्क करेंगे वसीम अकरम का रिकॉर्ड स्वाहा! एशेज का है अजब गजब इतिहास, टूर्नामेंट से पहले जानें सबकुछ

Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: Nitish Kumar ने बनाया रिकॉर्ड | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article