'मेरा पसंदीदा शॉट...', शुभमन गिल ने जीत के बाद बताया पहले ODI में कौन सा शॉट रहा उनका फेवरेट

Shubman Gill, Player Of The Match Awards: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में मिली जीत के बाद शुभमन गिल ने बताया कि उनका पसंदीदा शॉट कौन सा था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
शुभमन गिल को मिला 'प्लेयर ऑफ द मैच'

Shubman Gill, Player Of The Match Awards: इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में उम्दा बल्लेबाजी के लिए शुभमन गिल को 'प्‍लेयर ऑफ द मैच' चुना गया है. मैच के बाद उन्होंने अपने खेल के बारे में बातचीत करते हुए कहा, 'बस मैं सकारात्मक रहना चाहता था. शुरूआती ओवरों में मैं तेज गेंदबाजों के खिलाफ संभलकर खेलना चाहता था. मैदान में जब श्रेयस जैसी पारी देखने को मिलती है तो विरोधी टीम खुद ब खुद दबाव में आ जाती है. आज के मुकाबले का मेरा पसंदीदा शॉट जब मैं 70 रन पर बल्लेबाजी कर रहा था, उस दौरान लगाया गया पुल शॉट है. विकेट से तेज गेंदबाजों को डबल पेस हासिल हो रही थी. स्पिनर भी गति का अच्छा फायदा उठा रहे थे. बस मैं संभलकर खेलने की कोशिश कर रहा था. मैदान में आने के बाद मैं जानना चाहता हूं कि रोहित भाई क्‍या चाहते हैं. अगर वह मेरी सलाह चाहते हैं तो मैं देता हूं.'

शुभमन गिल ने पूरा किया वनडे करियर का 14वां अर्धशतक 

मैच के दौरान (छह फरवरी 2025) तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल आज जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 96 गेंदों का सामने करते हुए कुल 87 रनों की बेहतरीन पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 14 चौके निकले. वनडे करियर में गिल का यह 14वां अर्धशतक है. 

Advertisement
Advertisement

शुभमन गिल का वनडे करियर 

बात करें शुभमन गिल के वनडे करियर के बारे में तो उन्होंने देश के लिए अबतक कुल 48 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 48 पारियों में 58.9 की औसत से 2415 रन निकले हैं. वनडे में गिल के नाम एक दोहरा दोहरा शतक, छह शतक और 14 अर्धशतक दर्ज है. 

वहीं बात करें उनके गेंदबाजी प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने 48 वनडे की दो पारियों में अबतक गेंदबाजी की है. इस बीच उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. 

यह भी पढ़ें- 'हम निराश हैं...', भारत के खिलाफ मिली हार से टूट गए जोस बटलर, बताया क्यों मिली शिकस्त

Featured Video Of The Day
Delhi Election Results: नतीजे से पहले Kejriwal के 15 करोड़ वाले आरोप के सियासी मायने क्या हैं?
Topics mentioned in this article