Shubman Gill: शुभमन गिल के तूफान में टूट गया पुजारा का रिकॉर्ड, शान से रोहित शर्मा और विराट कोहली के क्लब में मारी एंट्री

शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill

Shubman Gill, India vs New Zealand 3rd Test 2024: न्यूजीलैंड के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वह भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने टीम इंडिया से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को पछाड़ा है. पुजारा ने भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की 62 पारियों में 1769 रन बनाए थे. वहीं गिल के नाम अब खबर लिखे जाने तक 1779* रन हो गए हैं.

रोहित शर्मा के नाम दर्ज है खास रिकॉर्ड

भारत की तरफ से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का खास रिकॉर्ड मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के नाम दर्ज है. 'हिटमैन' शर्मा ने यहां 63 पारियों में सर्वाधिक 2674 रन बनाए हैं. उनके बाद दूसरे स्थान पर विराट कोहली काबिज हैं. किंग कोहली के बल्ले से 69 पारियों में 2426 रन निकले हैं. तीसरे स्थान पर मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम आता है. जिन्होंने 50 पारियों में 1933 रन बनाए हैं. 

Advertisement

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी 

2674 रन - रोहित शर्मा - 63 पारी 
2426 रन - विराट कोहली - 69 पारी  
1933 रन - ऋषभ पंत - 50 पारी 
1779* रन - शुभमन गिल - 53* पारी 
1769 रन - चेतेश्वर पुजारा - 62 पारी 

Advertisement

6वें टेस्ट शतक के करीब पहुंचे गिल 

मुंबई टेस्ट की पहली पारी में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल ने 90 रन बना लिए हैं. अगर वह 10 रन और बनाने में कामयाब होते हैं तो वह अपने टेस्ट करियर का 6वां शतक पूरा कर लेंगे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: रवि बोपारा का ऐतिहासिक कारनामा, रॉबिन उथप्पा के 1 ओवर में लगाए 6 छक्के

Featured Video Of The Day
Trump Tariff: America में Trump, Elon Musk के खिलाफ लोगों का आक्रोश और विरोध क्या गुल खिलाएगा?
Topics mentioned in this article