Shubman Gill: 'सात पारियों में....', दूसरे टेस्ट मैच में गिल के नाम दर्ज हुआ ये अनचाहा रिकॉर्ड

Shubman Gill: भारतीय टीम में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को उतारा गया.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Shubman Gill; IND vs ENG 2nd Test

Shubman Gill: इंग्लैंड के लिये पदार्पण करने वाले स्पिनर शोएब बशीर ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कीमती विकेट लिया लेकिन यशस्वी जायसवाल के लगातार दूसरे अर्धशतक की मदद से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को लंच तक दो विकेट पर 103 रन बना लिये. जायसवाल लंच के समय 92 गेंद में 51 और श्रेयस अय्यर चार रन बनाकर खेल रहे हैं. बशीर ने रोहित ( 14) और जेम्स एंडरसन (James Anderson Takes Shubman Gill Wicket) ने शुभमन गिल ( 34 ) को पवेलियन भेजा.  भारत ने सपाट पिच पर टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया.

गिल के बल्लेबज़ी की बात करें तो उनकी बल्लेबाज़ी में वो धार नज़र नहीं आ रही है जी अंदाज में खेलने के लिए वो जाने जाते हैं, इस बीच इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की बात करें तो गिल ने पहली पारी में 23 रन और दूसरी पारी में शून्य पर पवेलियन लौट गए थें वही आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की बात करें तो गिल ने अपना विकेट 34 रन के निजी स्कोर पर गवाने के साथ ही एक अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करा बैठे, शुभमन गिल (Shubman Gill vs James Anderson) इग्लैंड के तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन के खिलाफ अब तक सात (7) पारियों में कुल 72 गेंदों का सामना करते हुए 7.80 की औसत से मात्र 39 रन बनाये हैं और 5 बार अपना विकेट गवाया है.

जेम्स एंडरसन के खिलाफ शुभमन गिल
पारियां - 7
गेंद      - 72
रन      - 39
आउट -  5
औसत - 7.80

Advertisement

भारतीय टीम में केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की जगह रजत पाटीदार (Rajat Patidar Test Debut), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को उतारा गया. हैदराबाद में अपने विकेट गंवाने के दोषी रोहित और जायसवाल (Yashasvi Jaiswal Half Century) ने धीमी शुरूआत की . पहले 16 ओवर में सिर्फ 40 रन बने . इंग्लैंड ने टीम में एकमात्र तेज गेंदबाज एंडरसन और आफ स्पिनर जो रूट से शुरूआत कराई . एंडरसन ने पहले पांच ओवर में छह ही रन दिये . विकेट से मदद नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने रोहित को खुलकर खेलने नहीं दिया . 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Priyanka के बाद Ramesh Bidhuri के Delhi CM Atishi पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गरमाई सियासत