IND vs ENG 5th Test: क्रिकेट का 'सैयारा' शुभमन गिल!

Shubman Gill Saiyaara of Cricket: बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' की धूम है, लेकिन मैदान पर कप्तान गिल 'सैयारा' बनकर उभरे हैं, जिनकी अगुवाई में टीम ने ओवल में ब्लॉकबस्टर मैच जीत दर्द की है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill: क्रिकेट का 'सैयारा' शुभमन गिल!
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत के युवा कप्तान शुभमन गिल की अगुवाई में टीम ने ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट 6 रन से जीता.
  • शुभमन गिल ने इस सीरीज में चार शतक लगाए. उन्होंने कुल 754 रन बनाए. गिल ने इस सीरीज में कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़े.
  • गिल ने बल्लेबाजी में चौथे नंबर पर खेलते हुए विराट कोहली की जगह ली और मैन ऑफ द सीरीज का खिताब हासिल किया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बॉक्स ऑफिस पर 'सैयारा' की धूम है, लेकिन मैदान पर कप्तान गिल 'सैयारा' बनकर उभरे हैं, जिनकी अगुवाई में टीम ने ओवल में ब्लॉकबस्टर मैच जीत दर्द की है. 'सैयारा' की रिलीज से पहले किसी ने उम्मीद नहीं लगाई थी कि इस फिल्म का क्रेज जेन ज़ी पर ऐसा सर चढ़कर बोलेगा, ठीक उसी तरह भारत नए और युवा कप्तान की अगुवाई में इंग्लैंड में धमाल मचा देगी, इसकी कल्पना भी बेइमानी थी. लेकिन ओवल पर पांचवें दिन अबतक के सबसे छोटे अंतर- 6 रनों से मैच जीतकर कप्तान गिल क्रिकेट के 'सैयारा' बनकर उभरे हैं.

'यंग नहीं गन टीम'

भारत-इंग्लैंड सीरीज़ के दौरान सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क मिथुन चक्रवर्ती की एक फिल्म 'कसम पैदा करने वाले की' के गाने को थीम सॉन्ग के तौर पर चलाते रहे. मिथुन चक्रवर्ती की 'गन मास्टर जी-9' सीरीज़ की भी कई फिल्में एक पीढ़ी का दिल जीतती रही हैं. कप्तान शुभमन गिल ने मैच के बाद पूर्व टेस्ट क्रिकेटर चेतेश्वर पुजारा से कहा कि लोग उनकी टीम को एक यंग टीम के तौर पर देखते हैं. लेकिन गिल ने कहा,"ये यंग नहीं गन टीम है." 

एक गन जिसका निशाना सिर्फ जीत हो, एक गन जो हर वक्त चलने को तैयार हो, एक गन जहां टीम गेम में भी हर खिलाड़ी अपनी पारी को एक डूअल की तरह खेले- गोली चली तो जीत और हारे तो मौत से कम नहीं. गिल की टीम ने गन मास्टर जी-9 की तरह कई बार शानदार कमबैक कर जीत हासिल की. 

गिल ने बनाए कई रिकॉर्ड – छा गए कप्तान गिल

शुभमन गिल ने रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी- बतौर कप्तान भी, बतौर बैटर भी. गिल सीरीज़ में 4 शतक लगाकर सर डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड तक पहुंचे. तो बतौर कप्तान, गिल (754 रन) ने कप्तान सुनील गावस्कर (732 रन) के सबसे ज़्यादा रनों का रिकॉर्ड भी तोड़ा डाला. शुभमन गिल इस सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान रहे. उन्होंने 5 मैचों की 10 पारियों में 75.40 की औसत से 754 रन बनाए. उनके बल्ले से चार शतक आए. जबकि उनका सर्वोच्च स्कोर 269 रहा. 

गिल के लिए यह सीरीज कितनी कमाल की रही है कि इसका अंदाजा इसी से लगाइए कि रूट 537 रनों के साथ सीरीज के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. गिल उनसे 217 रन आगे हैं. गिल ने विराट कोहली की जगह चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी की ज़िम्मेदारी ली और साढ़े सात सौ से ज़्यादा रन बनाकर मैन ऑफ़ द सीरीज़ के ख़िताब से नवाज़े गए.  

बैटर गिल का वर्ल्ड क्लास फोकस

कमाल की बात ये भी रही कि वो बतौर कप्तान और बतौर बैटर एकदम अलग शख्सियत नज़र आए. एक का दबाव दूसरे रोल पर बिल्कुल नहीं. कप्तान गिल ने कहा,"ये यंग टीम नहीं एक गन टीम है". इंग्लैंड में यंगिस्तान के गन से गोली चल भी गई और जीत के टारगेट पर ही लगी है. ये निशाना टीम इंडिया के दिल में उतर चुका है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: "शुभमन को भी इस बात पर..." ओवल में हारी इंग्लैंड लेकिन बेन स्टोक्स ने ऐसा कहकर जीता दिल

यह भी पढ़ें: IND vs ENG 5th Test: सिराज बने भारत की जीते के 'सिकंदर', कप्तान शुभमन गिल को मिला यह अवॉर्ड

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kishore Kumar's 96th Birth Anniversary: Pag Ghungroo Song की कहानी जो उनकी रातों की नींद उड़ा दी
Topics mentioned in this article