'कहां है मेरा फेवरेट पत्रकार', शुभमन गिल ने प्रेस कांफ्रेंस में रिपोर्टर की ऐसे ली मौज, Video viral

Shubman Gill’ reply to the taunt of English journalist: तिहासिक जीत हासिल करने के बाद जब गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, तो उनकी निगाहें उसी पत्रकार को खोज रही थी, जिसने प्री-मैच प्रेस मीट के दौरान उनके सामने कड़वे आंकड़े पेश किए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill’ reply to the taunt of English journalist
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारतीय टीम ने एजबेस्टन में इंग्लैंड को 336 रन से हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की
  • कप्तान शुभमन गिल ने पत्रकार को ट्रोल कर अपना जवाब दिया
  • भारतीय गेंदबाजों की तारीफ करते हुए गिल ने उनकी निरंतरता का जिक्र किया
  • तीसरा टेस्ट 10 से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स में खेला जाएगा
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Shubman Gill's perfect reply to the taunt of English journalist : एजबेस्टन में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 336 रन से हराकर इतिहास रच दिया. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने विदेशी धरती पर रनों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत हासिल कर विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया. बता दें कि टेस्ट मैच से पहले एक अंग्रेजी पत्रकार ने प्रेस कांफ्रेंस में एजबेस्टन में भारत के निराशाजनक इतिहास की ओर भी ध्यान दिलाते हुए कहा था कि टीम इस मैदान पर एक भी मैच जीतने में सफल नहीं रही है. ऐसे में जब भारत ने इतिहास रचा तो कप्तान शुभमन गिल  प्रेस कांफ्रेंस में आए और उन्होंने उस पत्रकार का मजाक उड़ाते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. 

ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद जब गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में पहुंचे, तो उनकी निगाहें उसी पत्रकार को खोज रही थी, जिसने प्री-मैच प्रेस मीट के दौरान उनके सामने कड़वे आंकड़े पेश किए थे.  गिल ने मीडिया कॉन्फ्रेंस के दौरान पत्रकार को ट्रोल करते हुए कहा, "मैं अपने पसंदीदा पत्रकार को नहीं देख पा रहा हूं. वह कहां है? मैं उसे देखना चाहता था."

Advertisement

उन्होंने आगे कहा, "मैंने टेस्ट मैच से पहले भी कहा था कि मैं इतिहास और आंकड़ों पर यकीन नहीं करता. पिछले 56 सालों में हमने 9 मैच खेले हैं.. अलग-अलग टीमें यहां आई हैं. मेरा मानना ​​है कि हम इंग्लैंड में आने वाली सर्वश्रेष्ठ टीम हैं और हमारे पास उन्हें हराने और यहां से सीरीज जीतने की क्षमता है. अगर हम सही फैसले लेते रहेंगे और लड़ते रहेंगे, तो मुझे लगता है कि यह यादगार सीरीज होगी."

Advertisement

कप्तान गिल ने अपने गेंदबाजों की भरपूर तारीफ की. कैप्टन गिल ने कहा, "हमारे गेंदबाज शानदार थे.. हम किसी भी जगह 20 विकेट लेने में सक्षम हैं. दोनों छोर से निरंतरता - सिराज, आकाश और यहां तक ​​कि प्रसिद्ध - ने हमें छोटे-छोटे मौकों पर विकेट लेकर जीत दिलाने में मदद की. यही अंतर पैदा करता है."अब सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 10 जुलाई से 14 जुलाई तक लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. 

Advertisement

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पूरा शेड्यूल

टेस्टतारीखवेन्यू
पहला टेस्ट20 जून से 24 जूनहेडिंग्ले लीड्स, इंग्लैंड जीता
दूसरा टेस्ट2 जुलाई से 6 जुलाईएजबेस्टन, बर्मिंघम, भारत जीता
तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाईलॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट 23 जुलाई से 27 जुलाईओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त द ओवर, लंदन
Featured Video Of The Day
Hindi Vs Marathi: मराठी मानुष की आड़ में गुंडागर्दी? डेढ़ फीसदी वोट वाली पार्टी की हिंसा की कहानी
Topics mentioned in this article