- भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच पिच की स्थिति को लेकर तीखी बहस हुई थी
- गिल ने कहा कि टीम को पिच पर रबर स्पाइक्स या नंगे पैर खेलने की अनुमति के बारे में कोई निर्देश नहीं मिले थे
- गिल ने इस विवाद को अनावश्यक बताया और कहा कि कोच और कप्तान कई बार विकेट की स्थिति देखने गए थे
Shubman Gill on Gautam Gambhir vs Oval Chief Curator: गौतम गंभीर विवाद पर शुभमन गिल ने कहा, "हम इतने लंबे समय से खेल रहे हैं. हम रबर स्पाइक्स पहनकर या नंगे पैर पिच पर देख सकते हैं. मुझे नहीं पता कि क्यूरेटर ने इसकी अनुमति क्यों नहीं दी." गिल ने आगे कहा कि इस तरह के कोई निर्देश नहीं थे, हमारे पास चार मैच हैं और किसी ने हमें कोई निर्देश नहीं दिया. हमने क्रिकेट खेला है और मुझे समझ नहीं आ रहा कि इतना हंगामा किस बात पर था और कोच और कप्तान कई बार विकेट देखने गए हैं."
अपको बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हुई थी जिसमे कोच गौतम गंभीर हेड क्यूरेटर के ऊपर नाराज दिखे. भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर मंगलवार को ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के साथ तीखी बहस में उलझ गए और उन्हें ग्राउंड स्टाफ पर उंगली उठाते हुए यह कहते सुना गया, "आप हमें यह नहीं बता सकते कि हमें क्या करना चाहिए." ओवल गुरुवार से भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और अंतिम टेस्ट की मेजबानी करेगा, और मैनचेस्टर में चौथा मैच ड्रॉ कराने के दो दिन बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है.
प्रैक्टिस के दौरान, सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में स्पष्ट रूप से नाराज़ गंभीर क्यूरेटर के साथ बहस करते हुए दिखाई दे रहे थे, जिसके बाद भारत के बल्लेबाजी कोच सीतांशु कोटक को हस्तक्षेप करके स्थिति को शांत करना पड़ा. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों के बीच बहस क्यों हुई, लेकिन गंभीर और फोर्टिस अभ्यास के लिए पिचों की स्थिति को लेकर बहस करते हुए दिखाई दिए.