भारत के मुख्य कोच गौतम गंभीर और ओवल के मुख्य क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच पिच की स्थिति को लेकर तीखी बहस हुई थी गिल ने कहा कि टीम को पिच पर रबर स्पाइक्स या नंगे पैर खेलने की अनुमति के बारे में कोई निर्देश नहीं मिले थे गिल ने इस विवाद को अनावश्यक बताया और कहा कि कोच और कप्तान कई बार विकेट की स्थिति देखने गए थे