'ऐसा लगा जैसे...', माता-पिता ने ऐसा क्या बोल दिया, जिससे भावुक हो गए शुभमन गिल?

एजबेस्टन में दोहरे शतक के बाद माता-पिता से मिली सराहना के बाद भारतीय कप्तान शुभमन गिल भावुक हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में 269 रन की पारी खेली, जो उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है.
  • गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने हैं, एक नया इतिहास रचते हुए.
  • उन्होंने विराट कोहली का 254 रन का रिकॉर्ड तोड़ा, जो भारतीय बल्लेबाजों के लिए महत्वपूर्ण है.
  • गिल ने सचिन तेंदुलकर के एशिया के बाहर सर्वोच्च स्कोर (241 रन) को भी पीछे छोड़ा है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

इंडियन टेस्ट क्रिकेट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन में खेले जा रहे एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दूसरे टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 269 रन की पारी खेली. गिल ने इस पारी में दिखाया कि उनकी बल्लेबाजी में वह धार मौजूद है, जिसके दम पर उन्हें टीम की कमान सौंपी गई है. इस शानदार पारी के बाद गिल अपने माता-पिता की ओर से मिले संदेश को सुनकर भावकु हो गए. शुभमन गिल ने इंग्लैंड में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय कप्तान बनकर इतिहास रचा है. वह 2016 में विराट कोहली के 200 के बाद एशिया के बाहर टेस्ट मैचों में दोहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बन गए.

गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली 269 रन की पारी के दम पर विराट कोहली के 254 रन के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया है. गिल ने एशिया के बाहर टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज द्वारा बनाए गए सचिन तेंदुलकर के सर्वोच्च स्कोर (241 रन) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद बीसीसीआई ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें गिल अपने माता-पिता के वॉयस मैसेज सुन रहे थे. गिल ने कहा कि उनके पिता के शब्द उनके लिए बहुत मायने रखते हैं.

गिल ने कहा, 'उनके मुंह से निकले शब्द बहुत मायने रखते हैं. बड़े होते हुए मैंने अपना सारा क्रिकेट अपने पिता के लिए खेला. उन्हीं की वजह से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया. वह मेरे सबसे अच्छे दोस्त, जिनके साथ मैंने अभ्यास किया. केवल दो लोग हैं जिनकी मैं परवाह करता हूं और जब क्रिकेट की बात आती है तो उनकी बात सुनता हूं. हालांकि पिता को मेरे तिहरा शतक से चूकने का भी अफसोस है.'

Advertisement

गिल के पिता लखविंदर सिंह ने अपने बेटे की तारीफ करते हुए कहा कि इस पारी ने उन्हें उन दिनों की याद दिला दी जब शुभमन अंडर-16 और अंडर-19 स्तर पर खेला करते थे.

Advertisement

लखविंदर ने कहा, 'शुभमन बेटा, बहुत बढ़िया खेला. आज तुम्हारी बल्लेबाजी देखकर मेरे दिल को बहुत खुशी और सुकून मिला. ऐसा लगा जैसे तुम अंडर-16 और अंडर-19 खेलते थे. मुझे बहुत गर्व महसूस हुआ.'

Advertisement

गिल की मां ने भी एक प्यार भरा संदेश साझा किया. उन्होंने कहा, 'बेटा, तुम्हारी बल्लेबाजी देखकर बहुत अच्छा लगा. आगे बढ़ते रहो, भगवान तुम्हारा भला करे.'

Advertisement

गिल की पारी की बदौलत भारत ने 587 रन बनाए, जो इंग्लैंड में 18 साल में उनका सबसे बड़ा स्कोर है. उनकी ठोस पारी ने भारत को मैच पर नियंत्रण दिलाया. फिलहाल भारतीय गेंदबाजों ने भी शुरुआती झटके देकर मेजबान इंग्लैंड को 20 ओवर में 77/3 पर रोक दिया है.

यह भी पढ़ें- 'दिमाग में मत रख...', आकाश दीप को हो रही थी इस चीज से तकलीफ, फिर इस तरह से सिराज ने बढ़ाया हौसला, VIDEO

Featured Video Of The Day
Kathavachak Controversy को लेकर बोले चंद्रशेखर आजाद- सब सामान..Chandrashekhar Azad Exclusive |Etawah
Topics mentioned in this article