मेरी किस्मत में जो है उसे कोई छीन नहीं सकता, टी20 वर्ल्ड कप की टीम से छुट्टी पर गिल ने ऐसा क्यों कहा?

शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप में नहीं शामिल किए जाने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और अपना विचार साझा किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • शुभमन गिल ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए चयन न होने पर चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान किया और टीम को शुभकामनाएं दीं
  • गिल को हाल में टी20 फॉर्मेट में लगातार मौके मिले लेकिन वे अपने प्रदर्शन से टीम की उम्मीदें पूरी नहीं कर पाए
  • उन्होंने 2025 में भारतीय टीम के लिए 15 टी20 मैच खेले और 24.25 की औसत से कुल 219 रन बनाए
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

भारतीय टीम के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप लिए नहीं चुने जाने पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने रविवार (11 जनवरी 2026) से न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीन मैचों की वनडे सीरीज से पहले कहा कि वह चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करते हैं और टीम को टूर्नामेंट में विजयी होने के लिए शुभकामनाएं देते हैं. गिल को हाल के दिनों में क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में लगातार मौके दिए जा रहे थे. मगर वह उन मौकों को भुनाने में नाकामयाब रहे. नतीजन टीम को उनसे आगे के बारे में सोचना पड़ा. परिणाम यह रहा कि वह टी20 वर्ल्ड कप 2026 की स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकामयाब रहे.

गिल ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'मैं चयनकर्ताओं के फैसले का सम्मान करता हूं. टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम को मेरी तरफ से शुभकामनाएं.' उन्होंने आगे कहा, 'मैं वहीं हूं. जहां मुझे होना चाहिए. मेरी किस्मत में जो लिखा है उसे कोई मुझसे छीन नहीं सकता है. एक खिलाड़ी हमेशा यह सोचता है कि वह देश के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे और चयनकर्ताओं को अपना काम करना है.'

कप्तान ने कहा, 'जब हमने पिछली बार न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे खेले थे तब मेरा पदार्पण हुआ था और मैं हमेशा उस दिन को संजोकर रखता हूं.' उन्होंने कहा, 'किसी भी प्रारूप को आसान नहीं मानना चाहिए. अगर आप देखें तो भारतीय टीम ने 2011 के बाद कोई वनडे वर्ल्ड कप नहीं जीता है. ऐसे में कोई भी प्रारूप आसान नहीं होता और इसके लिए बहुत मेहनत और दृढ़ संकल्प की जरूरत होती है.'

गिल ने कहा कि उन्हें पिछले साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट और उसके बाद की वनडे श्रृंखला छोड़नी पड़ी थी, क्योंकि कोलकाता में पहले टेस्ट के दूसरे दिन लगी गर्दन की चोट के कारण उन्हें दो दिन अस्पताल में रहना पड़ा.

भारतीय कप्तान ने कहा, 'किसी मैच को छोड़कर टीम को खेलते हुए देखना कभी आसान नहीं होता. कप्तान के रूप में बहुत कुछ करना होता है, आपको गति बनानी होती है और उसी पर निर्माण करना होता है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'पिछली दो टेस्ट श्रृंखलाओं में हमारे पास पर्याप्त तैयारी का समय नहीं था. अगर हम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीतते तो भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. मेरे लिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है. हमारे पास दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज श्रृंखला से पहले पर्याप्त समय नहीं था. सफेद गेंद से लाल गेंद की तैयारी के लिए समय मिलना अच्छा है.'

15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में केवल 219 रन बना सके गिल

आपको बता दें कि बीते साल यानी कि 2025 में कप्तान, कोच और चयनकर्ताओं ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में गिल के ऊपर काफी भरोसा जताया था. उन्हें इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन को नजरअंदाज करते हुए लगातार मौके दिए गए. मगर वह उन मौकों को फायदा नहीं उठा पाए. बीते साल में भारतीय टीम की तरफ से उन्होंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 15 मुकाबले खेले. इस बीच वह 24.25 की औसत से केवल 219 रन बना सके. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 137.26 का रहा. यही नहीं इस अवधि के दौरान वह एक अर्धशतक भी नहीं लगा पाए. (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

यह भी पढ़ें- जिसने तमीम इकबाल को बताया 'इंडियन एजेंट', बांग्लादेशी कप्तान ने लगा दी उसकी क्लास, जानें क्या कुछ कहा

Featured Video Of The Day
Sucherita Kukreti | Owaisi Hijab PM Statement | PM In हिजाब, ओवैसी का मजहबी ख्वाब? | Mic On Hai
Topics mentioned in this article