IND vs UAE: बचपन के दोस्त को नहीं भूले शुभमन गिल, मैच खत्म होते ही UAE खिलाड़ी को लगा लिया गले से

Shubman Gill hugs Simranjeet Singh Pics Viral: दुबई में भारत - यूएई एशिया कप ग्रुप ए मैच के दौरान, भारतीय टेस्ट कप्तान और टी20  उप-कप्तान ने सिमरनजीत की इस चिंता को सिर्फ़ तीन गेंदों में दूर कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shubman Gill hugs Simranjeet Singh
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • एशिया कप 2025 के भारत-यूएई मैच में शुभमन गिल ने सिमरनजीत सिंह को गले लगाकर उनका मनोबल बढ़ाया
  • सिमरनजीत सिंह ने बताया कि उन्होंने बचपन में मोहाली में शुभमन गिल को नेट्स पर गेंदबाजी करते देखा था
  • गिल और सिमरनजीत की दोस्ती 2011-12 की है जब गिल मात्र बारह साल के थे और अकादमी में ट्रेनिंग करते थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubman Gill hugs Simranjeet Singh: एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025, IND vs UAE) में भारत के खिलाफ मैच से कुछ दिन पहले, यूएई की ओर से खेलने वाले सिमरनजीत सिंह को शक था कि शुभमन गिल उन्हें याद रखेंगे या नहीं. दरअसल,, गिल सिर्फ़ 12 साल के थे जब सिमरनजीत ने पंजाब के मोहाली में नेट्स पर उन्हें गेंदबाजी की थी. दुबई में भारत - यूएई एशिया कप ग्रुप ए मैच के दौरान, भारतीय टेस्ट कप्तान और टी20  उप-कप्तान ने सिमरनजीत की इस चिंता को सिर्फ़ तीन गेंदों में दूर कर दिया.(Shubman Gill and Simranjeet Singh's reunion)

बता दें कि सिमरनजीत के पहले ओवर की तीसरी गेंद पर बैकफुट पर चौका लगाकर मैच खत्म करने के बाद, गिल सीधे उस सिमरनजीत के पास गए, उनसे हाथ मिलाया और उन्हें गले लगा लिया. उम्मीद के मुताबिक, सिमरनजीत ने गर्मजोशी से मुस्कुराते हुए गिल का स्वागत किया. जब गिल उनको गले से लगा रहे थे तो सिमरनजीत के चेहरे पर जो भाव नजर आए, उसे देखकर समझा जा सकता था कि दिल ही दिल में वो कितने इमोशनल हैं. 

दरअसल,  इस मैच से पहले यूएई के बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह ने शुभमन गिल को लेकर बात की  थी और कहा था कि गिल को वो बचपन से जानते हैं. अपने क्रिकेट करियर के सबसे बड़े पल, भारत के खिलाफ एशिया कप मैच की पूर्व संध्या पर, लुधियाना के 35 वर्षीय सिमरनजीत सिंह ने गिल को लेकर कहा था, "बचपन से मैं गिल को जानता हूं,  उन्होंने कहा कि, 12 साल की उम्र में मोहाली में गिल  पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) के नेट्स पर ट्रेनिंग के लिए आया करते थे, तब से मैं उन्हें जानता हूं."

सिमरनजीत सिंह ने गिल को लेकर कहा था, "यह 2011-12 के आसपास की बात है और शुभमन की उम्र ज़्यादा से ज़्यादा 11 या 12 साल रही होगी. हम मोहाली स्थित पीसीए अकादमी में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ट्रेनिंग लेते थे. शुभमन अपने पिता के साथ लगभग 11 बजे आते थे. मैं ऐसा खिलाड़ी था, जो हमारे सत्र के बाद काफ़ी अतिरिक्त गेंदबाज़ी भी करता था. पता नहीं वह मुझे पहचानता या नहीं, लेकिन उन दिनों मैंने शुभमन को काफ़ी गेंदबाज़ी की थी."

भारत की धमाकेदार जीत

भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 में अपने सफर का आगाज धमाकेदार अंदाज में यूएई के खिलाफ जोरदार जीत के साथ किया है.  इस जीत के साथ ही भारत ने टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप की सबसे बड़ी जीत अपने नाम कर ली है.  यूएई ने भारतीय टीम को जीत के लिए 58 रन का लक्ष्य दिया था. अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल और सूर्यकुमार यादव की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर मैच 9 विकेट से जीत लिया. भारत का 9 विकेट से जीतना रिकॉर्ड नहीं है.

ये भी पढ़ें-  Asia Cup 2025: 'पता नहीं उसे मेरी याद है या नहीं...', यूएई के खिलाफ बचपन के दोस्त के साथ भिड़ेंगे शुभमन गिल

Featured Video Of The Day
Nepal Protest Update: Sushila Karki को क्यों मिली नेपाल की कमान?