सुशीला कार्की को नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री बनाया गया है, जिससे युवाओं में खुशी और उत्साह है. कार्की ने युवाओं की पांच महत्वपूर्ण मांगें स्वीकार कीं, जिनमें आम चुनाव और संसद भंग करना शामिल हैं. शपथ ग्रहण समारोह में GenZ नेता सुदान गुरुंग ने प्रधानमंत्री कार्की के पैर छूकर उनका सम्मान व्यक्त किया.