तस्वीर में दिख रहा ये नन्हा स्टार, आज है वर्ल्ड क्रिकेट का सुपरस्टार

Shubman Gill Childhood Photo: सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख हर कोई जानना चाहता है कि ये किस क्रिकेटर की तस्वीर है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shubman Gill

Shubman Gill Childhood Photo: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देख हर कोई जानना चाहता है कि आखिर ये क्यूट सा बच्चा कौन है. अगर आप भी उस बच्चे की तस्वीर को देखकर उसके बारे में जानने को उत्सुक हैं, तो उसका जवाब हम लेकर आए हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीर किसी और की नहीं बल्कि टीम इंडिया के नवनियुक्त टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की है. 

शुभमन गिल मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. देश के लिए वह टेस्ट और वनडे फॉर्मेट के नियमित सदस्य हैं. इसके अलावा क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में भी शिरकत कर चुके हैं. हालांकि, मौजूदा समय में वह वापसी के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. 

1999 में हुआ था गिल का जन्म 

शुभमन गिल का जन्म आठ सितंबर साल 1999 में पंजाब के फाजिल्का सिटी में हुआ था. मौजूदा समय में उनकी उम्र 25 साल है. वह देश के लिए वनडे प्रारूप में पारी का आगाज करते हैं, जबकि टेस्ट में उनका कोई नियमित स्थान नहीं है. हालांकि, टॉप-4 में उनका स्थान करीब-करीब पक्का है.

टेस्ट करियर 

गिल ने देश के लिए खबर लिखे जाने तक 32 टेस्ट मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 59 पारियों में 35.06 की औसत से 1893 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम पांच शतक और सात अर्धशतक दर्ज है. यहां उन्होंने 59.93 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

वनडे करियर 

वनडे में देश के लिए उन्होंने 55 मैच खेलते हुए 55 पारियों में 59.04 की औसत से 2775 रन बनाए हैं. यहां उनके नाम एक दोहरा शतक, आठ शतक और 15 अर्धशतक दर्ज है. वनडे में उन्होंने 99.57 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. 

टी20 इंटरनेशनल करियर 

गिल ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक 21 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 21 पारियों में 30.42 की औसत से 578 रन निकले हैं. टी20 प्रारूप में उनके नाम एक शतक और तीन अर्धशतक दर्ज है.  

Advertisement

यह भी पढ़ें- Nicholas Pooran: निकोलस पूरन संन्यास लेते ही इस टीम के बने कप्तान, कीरोन पोलार्ड की हो गई छुट्टी
 

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston में टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, Birmingham के सिंघम ने कर दिखाया कमाल
Topics mentioned in this article