गिल और पंत टेस्ट टीम की जिम्मेदारी संभालने को तैयार, बीसीसीआई ने कोहली पर साधी चुप्पी

Eng vs Ind: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान इसी महीने की 23 तारीख को किया जाएगा, लेकिन उससे पहले ही सेलेक्टरों को कुछ कड़े सवालों के जवाब तलाशने हैं

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England vs India: आईपीएल में बुरी तरह फ्लॉप रहे पंत को फिर से जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है
नयी दिल्ली:

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पिछले दिनों संन्यास लेने के बाद अब प्रतिभाशाली बल्लेबाज शुभमन (Shubman Gill) गिल को टेस्ट में भारतीय टीम की कमान सौंपी जा सकती है, जबकि खेल के इस पारंपरिक प्रारूप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत नए उप-कप्तान होंगे. उप-कप्तान का चयन सरल लगता है क्योंकि पंत विदेशी परिस्थितियों में भारत के बेहतरीन टेस्ट बल्लेबाजों में से एक हैं और जसप्रीत बुमराह का कद इतना बड़ा है कि उन्हें उप-कप्तान की भूमिका के लिए नहीं चुना जा सकता है, तो वहीं जब उनकी खुद की फिटनेस भी संदिग्ध है तो उनका पूरी श्रृंखला के लिए खेलना अनिश्चित है. पंत ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका में शतकों के साथ 42 से अधिक के औसत से इस प्रारूप में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक हैं. वह इन देशों में सात बार 90 और 99 के बीच स्कोर बना चुके हैं.

'सीज फायर' लाया IPL के लिए गुड न्यूज..तो हो जाता इतने हजार करोड़ का नुकसान

बुमराह नहीं होंगे उप-कप्तान भी

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के एक सूत्र ने कहा,‘अगर बुमराह कप्तान नहीं हैं तो उन्हें उप-कप्तानी की पेशकश करने का कोई मतलब नहीं है.' क्रिकेट जगत जहां करिश्माई विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा से हैरान है, तो वहीं पता चला है कि चयन समिति ने इंग्लैंड में उन्हें कप्तानी सौंपने के विचार पर विचार किया है, ताकि गिल को खुद को निखारने के लिए कुछ और समय मिल सके.

कोहली को लेकर BCCI चुप

अभी तक कोहली ने कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है और माना जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड में आगामी पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला में खेलने के लिए कहा जाएगा क्योंकि चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उनके अनुभव की जरूरत होगी. विशेषकर, तब जब रोहित शर्मा ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. हालांकि, बीसीसीआई ने कोहली के टेस्ट करियर के संबंध में उनसे हुई बातचीत पर चुप्पी साधी हुई है. इस बारे में चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर और बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.

Advertisement

इस वजह से केएल राहुल कप्तान की रेस से बाहर

बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा,‘यह सच है कि चयनकर्ताओं ने इंग्लैंड श्रृंखला के लिए कोहली को भारतीय कप्तान बनाने के बारे में सोचा था. इससे गिल को कप्तानी की भूमिका में ढलने के लिए कुछ समय मिल जाता. बुमराह की फिटनेस समस्याओं के कारण अजीत अगरकर की समिति की पंसद गिल लग रहे हैं.' केएल राहुल को विकल्प के रूप में नहीं माना जा रहा है क्योंकि वह पहले से ही 33 से अधिक उम्र के हैं और बेंगलुरु के इस खिलाड़ी के लिए निरंतरता एक मुद्दा रहा है, भले ही वह ऑस्ट्रेलिया में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में से एक थे. केएल का 11 साल के टेस्ट कैरियर के बाद 50 मैचों में 35 से कम का औसत प्रभावशाली नहीं है.

Advertisement

साई सुदर्शन का चयन पक्का है!

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा मई के तीसरे हफ्ते के अंत में की जाएगी जबकि भारत ए टीम की घोषणा अगले सप्ताह की शुरुआत में की जाएगी. अगर टेस्ट दौरे के लिए नए खिलाड़ियों में से एक का चयन निश्चित है तो वह तमिलनाडु के बाएं हाथ के साई सुदर्शन ही होंगे जिन्होंने अपने प्रदर्शन से प्रभावित किया है. अगर सब कुछ ठीक रहा तो वह या तो पारी की शुरुआत करेंगे या तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आएंगे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: IPL के फिर से शुरू होने के संकेत, 48 घंटे में BCCI ले सकता है फैसला