IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल ऑक्शन के पहले दिन सबसे पहले 10 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. . ऑक्शन में कुल 590 खिलाड़ियों पर 10 फ्रेंचाइजियां बोली लगाएंगी. बैंगलोर में 2 दिन में होने वाला मेगा ऑक्शन में पूरी दुनिया के 590 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. आईपीएल ऑक्शन में दिग्गज खिलाड़ियों की बेस प्राइस 2 करोड़ रखी गई है. इस ब्रैकेट में सबसे अधिक 48 खिलाड़ियों को रखा गया है, इसके अलावा डेढ़ करोड़ के बेस प्राइस वाले 20 खिलाड़ी शामिल हैं. वहीं, 34 खिलाड़ी ऐसे हैं जो1 करोड़ की बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल होंगे. ऐसे में जानते हैं 10 मार्क्यू प्लेयर (Marquee Players) जिनपर पैसों की बारिश हो सकती है. आईपीएल ने सोशल मीडिया पर 10 मार्की प्लेयर की लिस्ट का भी ऐलान किया है.
IPL Auction 2022 के लिए BCCI ने जारी की पूरी लिस्ट, 12-13 फरवरी को होगा ऑक्शन
शिखर धवन
आईपीएल ऑक्शन में सबकी नजर शिखर धवन पर होगी. धवन को मार्की प्लेयर के रूप में ऑक्शन में रखा गया है, जिनकी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपया है. इस बार के ऑक्शन में धवन को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी मोटी रकम खर्च कर सकती है. वैसे, दिल्ली कैपिटल्स की टीम चाहेगी वो धवन को अपनी टीम में फिर से वापस लाए. धवन ने आईपीएल में अबतक 192 मैच में 5784 रन बनाए हैं जिसमें 2 शतक शामिल है.
श्रेयस अय्यर
इस बारे के ऑक्शन में श्रेयस अय्यर भी काफी मालामाल होने वाले हैं. अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है. उम्मीद है कि अय्यर को ऑक्शन के दौरान आरसीबी की टीम अपने टीम के साथ जोड़ना चाहेगी. अय्यर को भी आईपीएल ऑक्शन में मार्की प्लेयर के तौर पर उतरेंगे. अय्यर ने 87 मैच में कुल 2375 रन बनाए हैं जिसमें 16 अर्धशतक शामिल है.
मोहम्मद शमी
आईपीएल ऑक्शन के मार्की प्लेयर में मोहम्मद शमी भी शामिल हैं. शमी को लेकर भी फ्रेंचाइजी ऑक्शन के दौरान मोटी रकम खर्च करने को तैयार होगी. शमी के पास डेथ ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करने का अनुभव है. ऐसे में फ्रेंचाइजी शमी को लेकर भी ऑक्शन में पैसे खर्च करने को तैयार होगी.
अश्विन
भले ही अश्विन का परफॉर्मेंस हाल के समय में छोटे फॉर्मेट में औसत रहा है लेकिन भारत में उनकी गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल पैदा कर सकती है. वैसे, अश्विन कप्तानी मैटेरियल भी हैं. यानि फ्रेंचाइजी उन्हें कप्तान के तौर पर भी देख सकती है. आईपीएल में अश्विन ने अबतक कुल 145 विकेट चटकाए हैं.
डेविड वॉर्नर
इस बार के ऑक्शन में डेविड वॉर्नर मालामाल होते दिख सकते हैं. वॉर्नर ने खुद को हैदराबाद से रिलीज कर दिया है. आईपीएल ऑक्शन में वॉर्नर ऐसे मार्की प्लेयर होंगे जिसे खरीदने के फ्रेंचाइजी आपस में रेस लगा सकती है. वॉर्नर ने अबतक आईपीएल में 150 मैच में 5449 रन बनाए हैं. जिसमें 4 शतक शामिल है. वॉर्नर भी कप्तानी मैटेरियल हैं, ऐसे में यकीनन उनके ऊपर पैसों की बारिश होगी.
पैट कमिंस
ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस भी आईपीएल ऑक्शन में मार्की प्लेयर के तौर पर शामिल हैं. कमिंस बतौर गेंदबाज काफी सफल रहे हैं और फ्रेंचाइजी उन्हें अपने टीम में शामिल करने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाने की भरसक कोशिश करेगी.
फाफ डु प्लेसिस
साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस भी आईपीएल ऑक्शन में मार्की प्लेयर के तौर पर जा रहे हैं. डुप्लेसिस को चेन्नई ने रिटेन नहीं किया है लेकिन उम्मीद है कि ऑक्शन में सीएसके उनके फिर से अपने टीम में शामिल करने के लिए जोर लगाएगी. डुप्लेसिस का परफॉर्मेंस आईपीएल में शानदार रहा है.
क्विंटन डी कॉक
क्विंटन डी कॉक पर भी पैसों की बारिश होने की उम्मीद है. आईपीएल ऑक्शन में क्विंटन डी कॉक को भी मार्की प्लेयर के श्रेणी में रखा गया है. मुंबई इंडियंस की टीम डीकॉक को फिर से टीम में शामिल करने के लिए कोशिश करेगी. साउथ अफ्रीकी विकेटकीपर का भी बेस प्राइस 2 करोड़ रूपया है.
कागिसो रबाडा
तेज गेंदबाज रबाडा पर भी फेंचाइजी ऑक्शन के दौरान पूरा फोकस लगाएगी. रबाडा को दिल्ली कैपिटल्स ने रिटेन नहीं किया है. आईपीएल ऑक्शन में रबाडा मार्कीप्लेयर की लिस्ट में शामिल हैं. देखना दिलचस्प होगा कि इस बार ऑक्शन में रबाडा किस टीम में जाते हैं.
U-19 WC: 15 साल के तेज गेंदबाज ने मचाया गदर, ICC भी चौंका, फैन्स ने कहा, 'Rabada part 2'- Video
ट्रेंट बोल्ट
न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को भी मार्क्यू प्लेयर के तौर पर शामिल किया गया है. बोल्ट को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने रिटेन नहीं किया है. इस बार के ऑक्शन में बोल्ट पर यकीनन पैसों की बारिश होने वाली है.
क्या क्रिकेट में कोच का काम नहीं? क्या सचमुच काम बिगाड़ रहे हैं कोच?.