'हंसी आ रही है...', SRH के खिलाफ मिली हार के बाद हंसने लगे श्रेयस अय्यर, झकझोर देगी वजह

Shreyas Iyer Statement After Defeat Against Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हाई स्कोरिंग मुकाबले में मिली शिकस्त के बाद श्रेयस अय्यर काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने हैरान कर देने वाला बयान दिया.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Statement After Defeat Against Sunrisers Hyderabad: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ एक बड़ा स्कोर बनाने के बावजूद मिली शिकस्त के बाद पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर काफी निराश नजर आए. मैच के बाद उन्होंने पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए कहा, 'मेरे ख्याल से 245 रन काफी अच्छा स्कोर था. मुझे अभी भी हंसी आ रही है कि उन्होंने (एसआरएच) दो ओवर शेष रहते लक्ष्य को हासिल कर लिया. काश हम कुछ कैच पकड़ लेते. वह (अभिषेक शर्मा) काफी भाग्यशाली रहे और अलग दिखे. हमने उम्मीद के मुताबिक गेंदबाजी नहीं की. हमें अपने प्लान में वापस बदलाव करने की जरूरत है.'

लक्ष्य का पीछा करते हुए एसआरएच की तरफ से अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड के बीच ओपनिंग पार्टनरशिप काफी उम्दा रही. विपक्षी टीम को उन्होंने ज्यादा मौके नहीं दिए. अय्यर ने इन दोनों खिलाड़ियों की सराहना करते हुए कहा, 'अभिषेक और हेड के बीच शुरुआती साझेदारी काफी शानदार थी. उन्होंने हमें सेट होने का मौका नहीं दिया. हमारे साइड से ओवर रोटेशन ज्यादा बेहतर हो सकता था. लॉकी फर्ग्यूसन हमें विकेट दिला सकते थे, पर वह चोटिल हो गए, जो खेल का हिस्सा है.'

अय्यर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, 'हम इसे नकार नहीं सकते हैं. हमारे लिए यह आगे बढ़ने की सीख हो सकती है. मैं और वढेरा (नेहल वढेरा) सोच रहे थे कि 230 टोटल हमारे लिए अच्छा साबित हो सकता है, लेकिन उन दोनों की जोड़ी (अभिषेक और हेड) ने हमारे लिए इसे कठिन बना दिया. जिस तरह से वह दोनों बल्लेबाजी कर रहे थे, मानों दुनिया से बाहर हों. मैंने अब तक जीवन की सबसे शानदार पारी (अभिषेक की पारी) देखी है.'

Advertisement

पंजाब के बल्लेबाजों का भी रहा सराहनीय प्रदर्शन 

आपको बता दें पंजाब किंग्स के बल्लेबाजों ने पिछले मुकाबले में अटैकिंग बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 245 रन बनाए थे. कप्तान श्रेयस अय्यर ने 36 गेंदों में 82 रनों की शानदार पारी खेली थी. उनके अलावा टीम में मौजूद युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने 13 गेंदों में 36, जबकि प्रभसिमरन सिंह ने 42 रनों का योगदान दिया था.

Advertisement

मिले जीवनदान का अभिषेक शर्मा ने उठाया फायदा 

मैच के दौरान पंजाब के खिलाड़ियों ने अभिषेक शर्मा के दो कैच टपकाए थे. पहली बार उन्हें सात पर, जबकि दूसरी बार 56 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर जीवनदान मिला. जिसके बाद अभिषेक शर्मा ने 55 गेंदों में 141 रन ठोक डाले जो किसी भारतीय बल्लेबाज का टी20 में सर्वोच्च है. 

Advertisement

इस पारी से पहले अभिषेक जारी सीजन में रनों के लिए जूझते हुए ही नजर आए थे. उनके शुरूआती खराब प्रदर्शन का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पंजाब के खिलाफ मुकाबले से पूर्व उन्होंने पांच मैचों में केवल 58 रन बनाए थे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: बीच मैदान में ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस के साथ ट्रेविस हेड की हुई तीखी नोकझोंक
 

Featured Video Of The Day
Rich Families Buying Newborn Babies: Delhi में कैसे अमीर परिवारों को बेचे जाते थे नवजात? | 5 Ki Bat
Topics mentioned in this article