IPL 2025: श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी, 41 गेंदों में ठोक दिए 85 रन, प्रभसिमरन का भी दिखा कहर

Shreyas Iyer Scores Blistering 85 In Intra Squad Practice Match: एक इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली है. मैच के दौरान उन्होंने केवल 41 गेंदों का सामना किया. इस बीच 200 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 85 रन ठोक दिए

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Scores Blistering 85 In Intra Squad Practice Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के आगाज से दो दिन पूर्व एक इंट्रा स्क्वाड अभ्यास मैच में पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली है. यह अभ्यास मैच न्यू चंडीगढ़ स्थित पीसीए स्टेडियम में खेला गया. जहां बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने महज 41 गेंदों में 85 रन ठोकते हुए सबको अपना दीवाना बना दिया है. नतीजा ये रहा कि अय्यर की उम्दा बल्लेबाजी के बदौलत टीम बी 20 ओवरों में 205 रन बनाने में कामयाब हुई थी.

टीम बी की तरफ से बल्लेबाजी के दौरान जहां श्रेयस अय्यर प्रचंड लय में नजर आए. वहीं टीम ए की तरफ से गेंदबाजी में शशांक सिंह का जलवा रहा. उन्होंने 38 रन खर्च करते हुए दो सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 206 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रियांश आर्य और प्रभसिमरन सिंह ने टीम ए को अच्छी शुरुआत दिलाई. प्रियांश ने 31 गेंदों में 72, जबकि प्रभसिमरन ने 42 गेंदों में 66 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

पंजाब किंग्स के एक नोट के मुताबिक मैच के दौरान क्रिकेट प्रेमियों को गेंदबाजी के दौरान अर्शदीप सिंह की तरफ से घातक गेंदबाजी भी देखने को मिली. उन्होंने मैच के दौरान कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 22 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए.

Advertisement

आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स की टीम 

बल्लेबाज: श्रेयस अय्यर, शशांक सिंह (रिटेंड), नेहल वढेरा, हरनूर सिंह पन्नू, प्रियांश आर्य और पायला अविनाश.

विकेटकीपर: जोश इंग्लिस, विष्णु विनोद और प्रभसिमरन सिंह (रिटेंड).

ऑलराउंडर: ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को जानसेन, हरप्रीत बराड़, अजमतुल्लाह उमरजई, आरोन हार्डी, मुशीर खान और सुर्यंश शेज. 

स्पिनर: युजवेंद्र चहल और प्रवीण दुबे

तेज गेंदबाज: अर्शदीप सिंह (आरटीएम), लॉकी फर्ग्यूसन, यश ठाकुर, वैशाख विजय कुमार, कुलदीप सेन और जेवियर बार्टलेट. 

यह भी पढ़ें- VIDEO: रियान पराग ने छक्के-चौकों से कूट दिए 124 रन, यशस्वी और जुरेल का भी दिखा विस्फोट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Board 10th Result: लखपति बनेंगे छात्र, बिहार बोर्ड में टॉप करने वालों को मिलेगी मोटी रकम
Topics mentioned in this article