5 चौके और 10 छक्के, श्रेयस अय्यर की तूफानी बल्लेबाजी, 207.27 की स्ट्राइक रेट से वनडे में कुटा रन, VIDEO

Shreyas Iyer Explosive Batting: श्रेयस अय्यर ने विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में तूफानी बल्लेबाजी करते हुए हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shreyas Iyer

Shreyas Iyer Explosive Batting: विजय हजारे ट्रॉफी के ग्रुप सी मुकाबले में श्रेयस अय्यर की तरफ से तूफानी बल्लेबाजी देखने को मिली है. टूर्नामेंट का आज (21 दिसंबर 2024) एक मुकाबला मुंबई और कर्नाटक के बीच अहमदाबाद में खेला जा रहा है. जहां अय्यर ने मुंबई की तरफ से शिरकत करते हुए महज 55 गेंदों में नाबाद 114 रन ठोककर सबको अपना दीवाना बना दिया है. मैच के दौरान उनकी आक्रामकता का अंदाजा आप बस केवल इसी बात से लगा सकते हैं कि अपनी इस उम्दा पारी में उन्होंने कुल 10 छक्के और पांच चौके लगाए.

50 गेंदों में पूरा किया शतक 

मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने महज 50 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. नतीजन मुंबई की टीम अहमदाबाद में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 382 रनों का पहाड़ सरीखा स्कोर खड़ा करने में कामयाब हुई है. अय्यर के अलावा युवा बल्लेबाज आयुष म्हात्रे और विकेटकीपर बल्लेबाज हार्दिक तामोरे और विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी शिवम दुबे भी प्रंचड लय में नजर आए. टीम के लिए आयुष ने 82 गेंद में 78, हार्दिक ने 94 गेंद में 84 और दुबे ने 36 गेंद में नाबाद 63 रन का योगदान दिया. 

कर्नाटक की तरफ से प्रवीण दुबे रहे सबसे सफल गेंदबाज 

कर्नाटक की तरफ से वैसे तो आज लगभग सभी गेंदबाज काफी महंगे रहे, लेकिन विकेट चटकाने के मामले में प्रवीण दुबे सबसे आगे रहे. टीम के लिए उन्होंने 10 ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 89 रन खर्च करते हुए दो विकेट चटकाए. उनके अलावा श्रेयस गोपाल और विद्याधर पाटिल के खाते में क्रमशः एक-एक विकेट आए. 

यह भी पढ़ें- रॉबिन उथप्पा के खिलाफ जारी हुआ अरेस्ट वारंट, पुलिस को मिला है सख्त करवाई करने का निर्देश, जानें क्या है पूरा मामला

Featured Video Of The Day
Dubai में टीचर बनना चाहते हैं तो जान लें पूरा प्रोसेस, लाखों में मिलती है सैलरी | Teacher | Jobs
Topics mentioned in this article