IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ने डेविड वॉर्नर का टपकाया 'लॉलीपॉप कैच' देखकर यकीन नहीं होगा, देखें Video

David Warne Catch viral: श्रेयस अय्यर ने डेविड व़र्नर का एक आसान का कैच टपका दिया. बता दें कि वॉर्नर ने मैच में 52 रन की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
श्रेयस अय्यर ने छोड़ा लॉलीपॉप कैच

Shreyas Iyer: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए वापसी अच्छी नहीं रही. अय्यर को एशिया कप (Asia Cup) के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन दुर्भाग्य से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर हो गए थे. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया  (Australia) के खिलाफ पहले वनडे (ODIs) में अय्यर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया लेकिन दुर्भाग्य से उन्होंने डेविड वॉर्नर (David Warner) का 'लॉलीपॉप 'कैच टपका दिया. बता दें कि जिस समय अय्यर ने वॉर्नर का कैच छोड़ा उस समय वो 15 रन पर खेल रहे थे. बता दें कि मैच में वॉर्नर ने 52 रन की पारी खेली, डेविड को जडेजा ने आउट कर पवेलियन भेजा था. 

दरअसल, 9वें ओवर की आखिरी गेंद जो शार्दुल (Shardul Thakur) की थी, उसपर वॉर्नर ने एक्स्ट्रा कवर की ओर ड्राइव शॉट मारने की कोशिश की लेकिन आखिरी समय में उन्होंने उस तरफ शॉट मारने का इरादा बदल दिया. जिससे शॉट खेलने की टाइमिंग गलत हो गई और गेंद उनके बल्ले से लगकर हवा में चली गई. जहां श्रेयस अय्यर मौजूद थे.

अय्यर ने हाथ में गेंद आसानी के साथ रही थी लेकिन किस्मत उनके साथ नहीं थी. जिससे गेंद उनके हाथ से लगते ही छिटक जाती है. कैच टपकाने के बाद अय्यर काफी निराश भी नजर आते हैं. गेंदबाज शार्दुल को यकीन ही नहीं हुआ कि बेहतरीन फील्डर माने जाने वाले अय्यर से इस तरह के कैच भी छूट सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement

मैच की बात करें तो  भारतीय कप्तान के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में शुक्रवार को यहां टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया, भारत ने ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट इस मैच से वनडे में पदार्पण करेंगे. एलेक्स कैरी को विश्राम दिया गया है.उनकी जगह जोश इंग्लिश विकेटकीपिंग करेंगे.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया (प्लेइंग इलेवन): डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंगलिस (डब्ल्यू), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम ज़म्पा

"विराट और सचिन स्पेशल खिलाड़ी हैं क्योंकि..." मांजरेकर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समान गुणों को बयां किया

"करुण नायर की किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमरा, मोहम्मद शमी
 

Featured Video Of The Day
PM Modi Address Nation: ऑपरेशन सिंदूर अब भारत की नीति PM Modi के 3 सबसे बड़े ऐलान | PM Modi On POK