Shoaib Akhtar का बेटा है इस बॉलीवुड स्टार का फैन, टीवी पर गाने देखकर जमकर नाचता है, देखें Video

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video Viral) शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shoaib Akhtar का बेटा है आमिर खान का फैन

पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो (Video Viral) शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल वीडियो में अख्तर का बेटा मोहम्मद मिकाइल अली (Muhammad Mikaeel Ali) टीवी पर चल रहे गाने को देखकर डांस करता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो को शेयर कर अख्तर ने कैप्शन में लिखा है,  'आमिर खान का काम आज भी मेरे और हर बच्चे के लिए चमत्कार कर रहा है.' .अख्तर के 4 साल के बेटे को बॉलीवुड एक्टर आमिर खान काफी पसंद है और उनकी फिल्म 'तारे जमीन पर' के गाने को देककर वह हमेशा डांस करने लग जाता है. अख्तर के द्वारा शेयर किए गए वीडियो में सॉन्ग 'बम बम बोले' (Bum Bum Bole) पर नन्हा मिकाइल अली उछल-उछल कर डांस कर रहा है. वीडियो को देखकर क्रिकेट फैन्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.

Video: श्रीलंकाई क्रिकेटरों की शर्मनाक हरकत, बायो-बबल तोड़कर उड़ाई मौज, अब बोर्ड ने किया निलंबित

पाकिस्तान का यह पूर्व दिग्गज सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहता है. बता दें कि अख्तर ने साल 2014 में शादी की थी और पिता 2016 में बने थे. अख्तर भले ही क्रिकेट से अलग हो गए हैं लेकिन सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ जुड़े रहते हैं. अख्तर विश्व क्रिकेट को लेकर अपनी राय सोशल मीडिया पर साझा करते हैं. 

Advertisement

अख्तर खासकर पाकिस्तानी क्रिकेट के परफॉर्मेंस पर सोशल मीडिया के जरिए लगातार अपनी राय देते हैं और पाकिस्तानी क्रिकेट के अच्छे और बुरे परफॉर्मेंस को लेकर अपनी बात फैन्स के साथ साझा भी करते हैं. हाल ही में पाकिस्तान टीम मैनेजमेंट पर अख्तर काफी गुस्सा हो गए थे और अपनी बात रखकर पीसीबी पर भड़ास भी निकाली थी. इतना ही नहीं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के मुद्दे पर भी अख्तर ने अपनी बात शेयर की थी.

Advertisement

IPL में कमेंट्री करने से क्यों कतराते हैं पूर्व महान गेंदबाज माइकल होल्डिंग, दिया ऐसा जवाब

अख्तर ने टेस्ट में 178 विकेट और वनडे में 247 विकेट और टी-20 इंटरनेशनल में कुल 19 विकेट लेने में सफल रहे हैं. अख्तर को पाकिस्तानी क्रिकेट में रावलपिंडी एक्सप्रेस के तौर पर जाना जाता है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Adani Group के खिलाफ अमेरिकी विभाग की कार्रवाई में शामिल US Attorney Breon Peace देंगे इस्तीफा
Topics mentioned in this article