क्रिकेट इतिहास में अब तक फेंकी गई टॉप 10 सबसे तेज गेंद, सभी नाम चौंकाने वाले

Shoaib Akhtar vs Umran Malik, साल साल 2003 में क्रिकेट इतिहास की सबसे तेज गेंद फेंकी गई थी. उस बात को हुए 21 साल हो गए हैं. लेकिन आजतक कोई भी गेंदबाज उस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाया है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
List of top 10 fastest deliveries ever bowled in cricket:

Top 10 fastest ball bowled in history of cricket: विश्व क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाज फेंकने का रिकॉर्ड शोएब अख्तर के नाम है. अख्तर ने साल 2003 में 161.3 किमी/घंटा की रफ्तार से गेंद फेंककर दुनिया को चौंका दिया था. इस बात को हुए 21 साल हो गए हैं लेकिन अबतक कोई भी गेंदबाज इस कारनामें को छू भी नहीं पाया है. इस बीच कुछ गेंदबाजों ने तेज गेंद फेंकने का टैलेंट जरूर दिखाया लेकिन इसमें सफल नहीं हो पाए हैं. वैसे, आपको बता दें कि अख्तर से भी कई गेंदबाजों ने तेज रफ्तार से गेंद फेंकने का कमाल किया था. ऐसे में जानते हैं विश्व क्रिकेट के 10 ऐसे गेंदबाजों के बारे में जिन्होंने अपनी तेज गेंद से विश्व क्रिकेट को चौंकाने का काम किया है. 

शोएब अख्तर

पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर क्रिकेट के इतिहास में सबसे तेज गेंद फेंकने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.3 किमी/घंटा (100.2 मील प्रति घंटे) की रफ्तार से गेंद फेंकी थी. इस रिकॉर्ड को तोड़ना लगभग मुश्किल है. 

शॉन टैट

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज शॉन टैट ने भी अपनी गति से सबको चौंका दिया था, जब उन्होंने साल 2010 में इंग्लैंड के खिलाफ 161.2 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके अख्तर को उनका रिकॉर्ड तोड़ने की चुनौती दी थी. हालांकि, इसके बाद वे इससे ज्यादा गति से गेंदबाजी  कभी नहीं कर पाए. 

Advertisement

ब्रेट ली

शॉन टैट से पहले ऑस्ट्रेलिया के ब्रेट ली ने भी अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने की कोशिश की थी और वो अख्तर के करीब भी एक दफा पहुंचे थे.   ब्रेट ली ने साल 2005 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 161.1 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.

Advertisement

जेफ्री थॉम्पसन

शोएब अख्तर, ब्रेट ली और शॉन टैट से पहले, ऑस्ट्रेलिया के जेफ्री थॉम्पसन 160 किलोमीटर प्रति घंटे का आंकड़ा छूने वाले पहले गेंदबाज थे, जब उन्होंने साल 1975 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 160.6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी करके विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया था. 

Advertisement

मिशेल स्टार्क

160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार वाले क्लब में चौथे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बाएं हाथ के मिशेल स्टार्क हैं, जिन्होंने साल 2015 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 160.4 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी.

Advertisement

एंडी रॉबर्ट्स

1970 और 80 के दशक के दौरान वेस्टइंडीज के चार सर्वश्रेष्ठ तेज गेंदबाजों में से एक एंडी रॉबर्ट्स ने साल 1975 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 159.5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की थी. 

फिडेल एडवर्ड्स

क्रिकेट इतिहास के टॉप 10 सबसे तेज गेंदबाजों की सूची में फिडेल एडवर्ड्स वेस्टइंडीज के दूसरे तेज गेंदबाज हैं. एडवर्ड्स ने 157.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी की और रॉबर्ट्स का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए. उन्होंने 2003 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में अपनी गति से सनसनी मचा दी थी.

उमरान मलिक

आईपीएल के मंच पर भारत के युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपनी गति से उम्मीद जगाई थी कि वो अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. लेकिन अबतक ऐसा नहीं हो सका है. उमरान ने आईपीएल में 157 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी, जो आईपीएल में किसी भारतीय तेज गेंदबाज द्वारा फेंकी गई सबसे तेज गेंद है. लेकिन तेज गति के अलावा उमरान अपनी गेंदबाजी से कोई खास कमाल नहीं कर पाए, जिसके कारण वो भारतीय टीम में अपी जगह लगातार नहीं बना पाए हैं. लेकिन अभी भी उमरान से उम्मीद है कि आने वाले समय में वो वापसी करेंगे और एक बार फिर से अख्तर के रिकॉर्ड को तोड़ने की चुनौती देंगे. 

मिशेल जॉनसन

ऑस्ट्रेलिया के घातक तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने 160 किलोमीटर प्रति घंटे का आंकड़ा छूने की कोशिश की थी  लेकिन कभी कर नहीं पाए, साल 2013 में इंग्लैंड के खिलाफ वह 156.8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अपने करियर की सबसे तेज गेंद फेंक पाए.

Photo Credit: BCCI

मयंक यादव

मयंक यादव क्रिकेट के इतिहास में 155 किलोमीटर प्रति घंटे से ज्यादा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले पहले भारतीय हैं, उन्होंने यह आंकड़ा एक बार नहीं बल्कि दो बार पार किया . मयंक आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से खेलते हुए 156.7 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सभी को चौंका दिया था. 

Featured Video Of The Day
Stock Market Crash Today: जानें Share Market में कब-कब आई सबसे बड़ी गिरावट | Sensex | NIFTY | Trump
Topics mentioned in this article