England defeated India: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच (IND vs ENG) में इंग्लैंड ने गुरुवार को भारत पर 10 विकेट की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर फाइनल में प्रवेश कर लिया. एडिलेड में खेले गए इस नॉकआउट मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की टीम ने पहले बल्लेबाजी कर 168/6 का स्कोर खड़ा किया था. टारगेट का पीछा करने उतरी इंग्लैंड ने शुरुआत से तीखे तेवर दिखाए. जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की सलामी जोड़ी ने नाबाद रहते हुए सिर्फ 16 ओवर में लक्ष्य को हासिल किया.
कप्तान बटलर ने 49 गेंद में 80 रन की पारी खेली, जिसमें 9 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. वहीं हेल्स ने 47 गेंद पर जिसमें 4 चौके और 7 छक्के के साथ 86 रन बनाए.
मैच के दौरान शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने लगातार Tweets किए. जिससे पता चलता है कि वो पूरे मैच में अपनी टीवी स्क्रीन के साथ चिपक कर बने रहे. इंग्लैंड की जीत के बार पूर्व क्रिकेटर ने अपने यूट्यूब चैनल (Shoaib Akhtar Youtube) पर भारत की हार पर जमकर तंज कसा.