प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि देश के बैंकों में लगभग ₹78,000 करोड़ अनक्लेम्ड पैसों के रूप में पड़े हैं इंश्योरेंस कंपनियों, म्युचुअल फंड और डिविडेंड में भी करोड़ों रुपये का अनक्लेम्ड पैसा असली हकदारों का है सरकार ने स्पेशल कैंप लगाकर अब तक 500 जिलों में हजारों करोड़ रुपये असली मालिकों को वापस किए हैं