'सपना टूटा है.. भारत-पाक का फाइनल नहीं हो सकता", पाकिस्तान एशिया कप से बाहर, शोएब अख्तर का रिएक्शन वायरल

Shoaib Akhtar reaction viral: श्रीलंका से हारकर पाकिस्तान की टीम एशिया कप से बाहर हो गई है. जिसके कारण अब भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल नहीं हो पाएगा. इसको लेकर शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शोएब अख्तर का रिएक्शन वायरल

Shoaib Akhtar reaction viral: एशिया कप (Asia Cup 2023) सुपर 4 के वर्चुअल सेमीफाइनल में श्रीलंका ने पाकिस्तान (SL vs PAK)  को 2 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान की टीम हार के साथ ही एशिया कप से भी बाहर हो गई. अब फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान को मिली रोमांचक मैच में हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर का दिल टूट गया है. अख्तर इमोशनल भी हो गए हैं और सोशल मीडिया पर रिएक्ट करते हुए कहा कि, "मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान का फाइनल मैच कभी नहीं हो सकता है."

अख्तर ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात की और कहा कि, यकीनन इस हार ने दिल तोड़ दिया, पाकिस्तान को एशिया कप का फाइनल खेलना चाहिए थे. अच्छा नहीं लग रहा है, पाकिस्तान को बहुत कुछ सोचना है. कप्तानी को थोड़ा तेज करने की जरूरत है..' मैं बहुत निराश हूं .."

Advertisement

पाकिस्तान के पूर्व गेंदबाज ने जमान खान की तारीफ की और कहा कि, "उसने गेम बना दिया था. उसने अच्छी गेंदबाजी की, पाकिस्तान के मैच जीतने की जो भी संभावनाएं थीं, वे सब उन्हीं की वजह से थीं. शाहीन अफ़रीदी को भी कुछ विकेट मिले लेकिन श्रेय ज़मान को जाता है.. उन्होंने वास्तव में अच्छी गेंदबाजी की."

Advertisement

रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से विख्यात अख्तर ने आगे कहा, "पाकिस्तान एशिया कप फाइनल में जीत का हकदार था लेकिन वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया..अब काफी आलोचना हो सकती है क्योंकि उन्हें 'फेवरेट' माना जा रहा था लेकिन अब टीम  टूर्नामेंट से बाहर हो गई है. दुर्भाग्य से, फाइनल में पाकिस्तान Vs भारत मैच नहीं हो सकता, ऐसा कभी नहीं हुआ (कभी पाकिस्तान, भारत का मैच (फाइनल) हो नहीं सकता, कभी हुआ नहीं)..यही मौका था लेकिन श्रीलंका फाइनलिस्ट बनने का हकदार था..  वे कहीं बेहतर टीम थे और अच्छा खेली."

Advertisement

बता दें कि 17 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला जाएगा. यह फाइनल मैच भी कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"SL vs PAK: आखिरी गेंद पर जीत और हार के बीच में फंस गया था श्रीलंका, रोंगटे खड़े कर देने वाले मैच में ऐसे पलटी बाजी, Video

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir Cloud Burst: रामबन में बादल फटने से भारी तबाही, 3 लोगों की हुई मौत
Topics mentioned in this article