Shoaib Akhtar on Pakistan defeat vs India:चैंपियंस ट्र्रॉफी में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया. भारत की जीत में कोहली ने विराट पारी खेली और 100 रन बनाकर नाबाद रहे. पाकिस्तान की हार के बाद पूर्व दिग्गज शोएब अख्तर ने रिएक्ट किया है. अख्तर ने सीधे तौर पर कहा है कि उन्हें पता था कि आखिर मैच में क्या होने वाला है. बता दें कि इस मैच में भारत को पाकिस्तान ने 242 रनों का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की जीत के बाद अख्तर ने सोशल मीडिया इंस्टा पर वीडियो शेयर किया और पाकिस्तान की हार पर अपनी राय दी और दुखी होकर कहा कि, मैं बिल्कुल भी निराश नहीं हूं.
पूर्व पाक गेंदबाज ने कहा, "आप पांच गेंदबाज को नहीं चुन सकते हैं. मैं दुखी हूं, उन्हें तो पता ही नहीं क्या करना है, उनके पास कोई स्किल सेट भी नहीं है, उन्हें रोहित और कोहली से सीखने की जरुरत है. मुझे पता था कि इस मैच में क्या होने वाले हैं. दुनिया 6 गेंदबाजों के साथ खेल रही है. बच्चों को क्या कहें. जैसा मैनेजमेंट हैं वैसे बच्ते हैं. उन्हें पता ही नहीं है कि आखिर उन्हें करना क्या है. बस चले गए हैं उन्हें करना क्या है ये पता ही नहीं है. ."
इसके अलावा अख्तर ने विराट कोहली (Shoaib Akhtar on Virat Kohli) को लेकर भी बात की और कहा कि, "अगर कोई कोहली को बता दें कि आपका मैच पाकिस्तान के साथ है तो वह पूरी तैयारी के साथ आता है. उसने आज यही किया. " अख्तर ने कोहली को लेकर आगे कहा, " वो बिल्कुल तैयारी करके आएंगे. वो वनडे में रन चेस मास्टर हैं. वह एक कमाल का क्रिकेटर हैं, पता नहीं आगे वो 100-100 करेगा या नहीं, लेकिन वह एक महान बल्लेबाज हैं. मैं उसे बहुत पसंद करता हूं, उसने शानदार बल्लेबाजी, उसे अपना खेल खेलने दो, उसके बारे में ज्यादा मत बोले. आप देखिए वो हमेशा पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करते हैं. उनसे 14000 रन भी पूरे कर लिए हैं. मैं चाहता हूं कि वो 100 शतक इंटरनेशनल में पूरे करें, आधुनिक क्रिकेट का वह किंग है चेस मास्टर हैं. मैं उसे आगे के लिए शुभकामनाएं देता हूं. "
भारतीय टीम अब लगातार दो मैच जीतने में सफल हो गई है. बांग्लादेश और पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतकर भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में लगभग पहुंच गई है. बता दें कि कोहली को उनके शानदार शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया.