''सिर्फ एक मां...'', शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां के लिए जो कहा है, उसे हर किसी को पढ़ना चाहिए

Shoaib Akhtar Pays Ultimate Tribute To Neeraj Chopra Mother: पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर ने नीरज चोपड़ा की मां की जमकर सराहना की है.

Advertisement
Read Time: 2 mins

Shoaib Akhtar Pays Ultimate Tribute To Neeraj Chopra Mother: पेरिस ओलंपिक के दौरान इस बार पुरुषों की भाला फेंक स्पर्धा काफी रोमांचक रही. फाइनल मुकाबले में इस बार पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी अरशद नदीम और भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा के बीच जबर्दस्त स्पर्धा देखने को मिली. यहां 27 वर्षीय नदीम ऐतिहासिक थ्रो करते हुए बाजी मारने में कामयाब रहे. वहीं नीरज चोपड़ा का भी प्रदर्शन आला दर्जे का रहा और वह सिल्वर मेडल अपने नाम करने में कामयाब रहे. मैच के बाद दोनों खिलाड़ियों की मां ने अपने बच्चों के बारे में बयान दिया. इसके अलावा विपक्षी खिलाड़ी को लेकर भी उन्होंने अपनी भावना जाहिर की जो लोगों के दिल को भा गई. 

भारत में खेल प्रेमियों को नीरज चोपड़ा से गोल्ड की उम्मीद थी, लेकिन वह चूक गए. जिसके बाद देशवासी थोड़े निराश नजर आए. हालांकी, उनकी मां सरोज देवी को कोई अफसोस नहीं था. उन्होंने कहा हमारे लिए सिल्वर भी गोल्ड जैसा ही है. इसके अलावा उन्होंने अरशद को लेकर जो बात कही. वह भारतीय लोगों के साथ-साथ पाकिस्तानी आवाम को भी भा गई. उन्होंने कहा, ''अरशद नदीम भी उनके बेटे जैसे ही हैं.'' 

Advertisement

नीरज के मां की तरफ से की गई इस टिप्पड़ी ने हर किसी को भावविभोर कर दिया. पाकिस्तान के दिग्गज पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी सरोज देवी के बयान से काफी प्रभावित नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट करते हुए अपने मन का विचार साझा किया है. पूर्व क्रिकेटर ने लिखा है, ''गोल्ड जिस का है, वो भी हमारा ही लड़का है. ये बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है. अद्भुत.''

Advertisement

क्या कहा था नीरज की मां ने?

फाइनल मुकाबले के बाद एएनआई संग हुई बातचीत के दौरान सरोज देवी ने कहा था, "हम सिल्वर मेडल से खुश हैं. जिसने गोल्ड मेडल जीता (अरशद नदीम) है. वह भी मेरा बच्चा है.''

Advertisement

यह भी पढ़ें- 128 साल बाद ओलंपिक में हो रही है क्रिकेट की वापसी! रिकी पोंटिंग ने उसके प्रभाव पर दिया बड़ा बयान

Advertisement
Featured Video Of The Day
Haryana Elections 2024: Dushyant Chautala को कैसे हरियाणा की 'चाबी' दिलाएंगे Chandrashekhar Azad?
Topics mentioned in this article