'ओ सर जी आया तो मैं भी बैट्समैन...', बॉलर या बैट्समैन? शोएब अख्तर ने खुद बताया कैसे हुई थी उनकी एंट्री

Shoaib Akhtar Made A Big Revelation: शोएब अख्तर ने एक बड़े रहस्य से पर्दा उठाया है. उन्होंने बताया है कि क्रिकेट के मैदान में उनकी एंट्री बतौर बल्लेबाज हुई थी यह गेंदबाज के रूप में.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shoaib Akhtar

Shoaib Akhtar Made A Big Revelation: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का दूसरा मुकाबला 19 दिसंबर को न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. जहां पाक टीम 81 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. विपक्षी टीम के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत से पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर भी काफी खुश नजर आए. के साथ 'गेम ऑन है' शो में बातचीत करते हुए उन्होंने पाकिस्तानी खिलाड़ियों की जमकर सराहना की. 

49 वर्षीय क्रिकेटर ने इस दौरान एक रहस्य से पर्दा भी उठाया. दरअसल, हर कोई उनको उनकी तेज तर्रार गेंदबाजी के लिए जानता है, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसी बात बताई है. जिसे सुनकर कानों पर यकीन करना मुश्किल हो गया है. शोएब अख्तर का कहना है कि क्रिकेट के मैदान में उन्होंने बतौर बल्लेबाज एंट्री ली थी. मगर बाद में वह गेंदबाज बनकर रह गए. 

शो में कामरान गुलाम के बारे में चर्चा चल रही थी, जिन्होंने पिछले मैच में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से हर किसी को दीवाना बना दिया है. अख्तर के साथ बैठे दूसरे एक्सपर्ट्स ने कहा, 'ये (कामरान गुलाम) 10 साल से फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहा है. यहां तीन चार साल उसने टॉप किया था. इस रगड़ के साथ जब वह टीम में पहुंचा है. तब हमें यह इनिंग्स देखने को मिली है.'

Advertisement

इसी दौरान शोएब अख्तर ने बताया कि उसके (कामरान गुलाम ) हमने पिक टाइम को बरबाद कर दिया. माना कि जवानी में कलाइयों में ताकत होती है. बल्लेबाज हवाई शॉट्स खेलते हैं...'. इसी बीच उनके साथी एक्सपर्ट्स ने रोकते हुए कहा, 'शोएब भाई आया यह ऑलराउंडर के तौर पर था. यह स्पिनर था. बैटिंग इसने लेट स्टार्ट की.' जिसके बाद शोएब ने कहा, 'ओ सर जी आया तो मैं भी बैट्समैन के रूप में था. साड्डी हमारी क्या बात करनी है.'

Advertisement

शोएब अख्तर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें शोएब अख्तर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान की तरफ से कुल 224 मैच खेलने में कामयाब रहे. इस बीच उनको 259 पारियों में 444 सफलता हाथ लगी. वहीं बतौर बल्लेबाज वह इतने ही मुकाबलों की 157 पारियों में कुल 959 रन बनाने में कामयाब रहे.

Advertisement

यह भी पढ़ें- VIDEO: वर्ल्ड कप 2023 में खुद को क्यों गलियां देने लगे थे रोहित शर्मा? बाबर आजम ने की थी मदद, इमाम उल हक ने बताया

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: शनिवार को ASI ने संभल के कल्कि मंदिर और कृष्ण कूप का सर्वे किया
Topics mentioned in this article