VIDEO: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व शोएब अख्तर ने की भविष्यवाणी, यह खिलाड़ी वर्ल्ड क्रिकेट में करेगा चमत्कार

Abhishek Sharma Meets Shoaib Akhtar In Dubai: भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले से पूर्व शोएब अख्तर ने उस भारतीय खिलाड़ी का नाम बताया है जो भविष्य में अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से चमत्कार करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shoaib Akhtar

Abhishek Sharma Meets Shoaib Akhtar In Dubai: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पांचवां मुकाबला रविवार (23 फरवरी 2025) को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में खेला जाएगा. हाई वोल्टेज मैच के लिए दिग्गजों का दुबई में जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर भी दुबई पहुंच गए हैं. यही नहीं टीम इंडिया के युवा स्टार अभिषेक शर्मा भी आगामी मुकाबले का आनंद उठाने के लिए दुबई में मौजूद हैं. अहम मुकाबले से एक दिन पूर्व शोएब अख्तर और अभिषेक शर्मा की खास मुलाकात हुई है. जहां 49 वर्षीय तेज गेंदबाज ने युवा बल्लेबाज को लेकर बड़ी बात कही है. 

शोएब अख्तर का कहना है कि अभिषेक शर्मा एक असाधारण प्रतिभा हैं. वह आने वाले वर्षों में टीम इंडिया के लिए चमत्कार करेंगे. पाकिस्तानी दिग्गज ने कहा, 'मैं खुश हूं कि मैं इस युग में पैदा नहीं हुआ. लोग इस युवा लड़के को पसंद करते हैं. इसका कारण यह (अभिषेक की तरफ इशारा करते हुए) है. आपने जब शतक बनाया, उस पारी को मैंने भी देखा. वह फैंटास्टिक और अमेजिंग था.'

Advertisement

यही नहीं अख्तर ने अभिषेक शर्मा को कुछ खास टिप्स भी दी है. अख्तर ने कहा, 'मैंने उन्हें दो-तीन सलाह दी है. अपनी ताकत को नहीं भूलना. उन लोगों को दोस्त बनाना जो आपसे बेहतर हैं. इस युवा प्रतिभाशाली लड़के के लिए आगे एक अद्भुत जीवन है. जिसके लिए मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं. अभिषेक, आगे बढ़ो और सभी रिकॉर्ड तोड़ो. वह भारत के लिए एक उभरता सितारा है.'

Advertisement

टी20 में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं अभिषेक

अभिषेक शर्मा भारतीय टीम के लिए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. टीम के लिए उन्होंने अबतक 17 टी20 मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच उनके बल्ले से 16 पारियों में 33.43 की औसत से 535 रन निकले हैं. टी20 प्रारूप में उनके नाम दो शतक और दो अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- भारत के नाम से हटा कलंक, इंग्लैंड के खिलाफ दर्ज हुआ अब स्टार स्पिनर का भयावह रिकॉर्ड
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahakumbh 2025: ट्रेन से लेकर सड़क तक श्रद्धालुओं का सैलाब, देखें 10 बड़े Updates
Topics mentioned in this article