VIDEO: MLC में दिखा बल्लेबाजों का तूफान, पूरन के बाद हेटमायर ने मचाया विस्फोट, आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर दिलाई जीत

Seattle Orcas Beat MI New York By 3 Wickets: मेजर लीग क्रिकेट 2025 के 18वें मुकाबले में सिएटल ओर्कास की टीम को आखिरी गेंद पर छह रनों की जरूरत थी. जहां शिमरोन हेटमायर ने आखिरी गेंद पर छक्का लगाते हुए सबको हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shimron Hetmyer
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सिएटल ओर्कास ने एमआई न्यूयॉर्क को तीन विकेट से हराया.
  • शिमरोन हेटमायर ने 40 गेंदों में नाबाद 97 रन बनाए.
  • सिएटल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए छह रन चाहिए थे.
  • एमआई न्यूयॉर्क ने पहले बल्लेबाजी कर 237 रन बनाए थे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

Seattle Orcas Beat MI New York By 3 Wickets: मेजर लीग क्रिकेट 2025 का 18वां मुकाबला 27 जून को एमआई न्यूयॉर्क और सिएटल ओर्कास के बीच डलास में खेला गया. जहां सिएटल की टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो कैरेबियन बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर रहे. उन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए छठवें क्रम पर आकर महज 40 गेंदों में 242.50 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 97 रनों की पारी खेली. जिसके बदौलत सिएटल ओर्कास की टीम तीन विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. 

हेटमायर के अलावा लक्ष्य का पीछा करते हुए सिएटल की तरफ से काइल मेयर्स, कैप्टन सिकंदर रजा और हेनरिक क्लासेन भी अच्छे टच में नजर आए. मेयर्स ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में 37, रजा ने चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए नौ गेंद में 30, जबकि क्लासेन ने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 13 गेंदों में 26 रनों का योगदान दिया. जिससे सिएटल की टीम हमेशा मैच में बनी रही. 

Advertisement

आखिरी के ओवरों में सिएटल की टीम जब मुश्किल परिस्थितियों में थी. उस दौरान हेटमायर ने अपना रौद्र रूप दिखाया और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. सिएटल को आखिरी गेंद पर जीत के लिए छह रनों की जरूरत थी. गेंदबाजी कर रहे थे विपक्षी टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी कीरोन पोलार्ड. यहां हेटमायर ने उनकी आखिरी गेंद को पवेलियन से बाहर का रास्ता दिखाते हुए अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की.

Advertisement

237 रन बनाने में कामयाब हुई थी एमआई न्यूयॉर्क

इससे पहले डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई न्यूयॉर्क की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 237 रन बनाने में कामयाब हुई थी. कप्तान निकोलस पूरन प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 60 गेंदों का सामना किया. इस बीच 180.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 108 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से सात चौके और आठ बेहतरीन चौके निकले. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए तजिंदर सिंह ने 35 गेंदों में 95 रनों का योगदान दिया. 

Advertisement

दोनों टीमों की तरफ से इन गेंदबाजों को मिली सफलता

सिएटल ओर्कास की तरफ से आज के मुकाबले में कुल पांच गेंदबाजों ने गेंदबाजी की. इस बीच काइल मेयर्स और गेराल्ड कोएट्जी ही विकेट चटका पाए. इन दोनों गेंदबाजों को क्रमशः दो-दो सफलता हाथ लगी. बाकी के तीन गेंदबाज खाली हाथ ही ड्रेसिंग रूम में लौटे. 

Advertisement

वहीं एमआई न्यूयॉर्क की तरफ से सिएटल ओर्कास के खिलाफ कुल चार गेंदबाज विकेट चटकाने में कामयाब रहे. जिसमें सर्वाधिक सफलता ट्रेंट बोल्ट के हाथ लगी. उन्होंने तीन विकेट चटकाए. बोल्ट के अलावा डेलानो पोटगीटर ने दो, जबकि एहसान आदिल और रुशिल उगरकर ने क्रमशः एक-एक सफलता प्राप्त की. 

यह भी पढ़ें- सुनील गावस्कर का भूल जाएंगे लोग नाम, इस रिकॉर्ड के लिए बस यशस्वी जायसवाल को रखा जाएगा याद

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor के बाद भी नहीं सुधरा Pakistan, फिर से तैयार कर रहा आतंकी कैंप और लांचिंग पैड
Topics mentioned in this article