युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट के गुर सिखाते नजर आए शिखर धवन, देखें Video

भारतीय क्रिकेट टीम के 35 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां समझाते हुए नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
धवन ने युवा खिलाड़ियों को सिखाए क्रिकेट के गुर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • धवन ने युवा खिलाड़ियों को सिखाए क्रिकेट के गुर
  • इस सराहनीय कार्य से गब्बर के फैन हुए खुश
  • प्रशंसक ने लिखा, 'लव यू शिखर भैया'
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 35 वर्षीय अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वह युवा खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां समझाते हुए नजर आ रहे हैं. भारतीय सलामी बल्लेबाज ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर करते हुए अपनी दिल की बात भी कही है. उन्होंने कहा युवाओं के साथ हर पल का आनंद लिया साथ ही अपने ज्ञान को साझा करने का अवसर मिला.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में वह खिलाड़ियों के साथ बातचित करते हुए नजर आ रह हैं. इस दौरान उन्होंने युवाओं को सुझाव दिया कि नेट में प्रैक्टिस के दौरान वह खुलकर खेलें. बातचीत के दौरान युवा खिलाड़ी भी धवन द्वारा मिल रही सिख को गंभीरता से सुनते हुए नजर आए. शेयर किए गए वीडियो में धवन भी खिलाड़ियों की तरह ही सेम उनकी जर्सी में नजर आ रहे हैं. वहीं धवन के चाहने वाले फैंस भी उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उनकी जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

Advertisement

Happy Birthday Mithali Raj: माता-पिता की कुर्बानियों की वजह से आज इस मुकाम पर हैं मिताली राज

धवन द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर एक क्रिकेट प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'लव यू शिखर भैया.' वहीं एक अन्य क्रिकेट प्रशंसक ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'मैं आपका सबसे बड़ा प्रशंसक हूं गब्बर.'

Advertisement

मुंबई टेस्ट से पहले वसीम जाफर ने निकाला काइल जेमीसन का 'इलाज', बोले-यही एक रास्ता है

बात करें धवन के बारे में तो वह मौजूदा समय में भारतीय टीम में वापसी के लिए प्रयासरत हैं. दरअसल उन्हें हाल ही में संयुक्त अरब अमीरात में संपन्न हुए आईसीसी पुरुष T20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया था. इसके अलावा कीवी टीम के खिलाफ सम्पन्न हुए T20 इंटरनेशनल सीरीज और जारी टेस्ट सीरीज में भी भारतीय खेमे में शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Oarfish: प्रलय का संकेत या सिर्फ एक मछली | वैज्ञानिकों ने खोला सबसे बड़ा राज
Topics mentioned in this article