अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अगले साल के इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में मयंक अग्रवाल (Mayank Agrawal) की जगह पंजाब किंग्स (PBKS) की टीम की कमान संभालेंगे. यह फैसला बुधवार को फ्रेंचाइजी (Punjab Kings) की बोर्ड की बैठक में लिया गया. अग्रवाल इस साल के शुरू में अपनी टीम को IPL प्लेऑफ तक पहुंचाने में नाकाम रहे थे और इसलिए उनको कप्तान पद से हटाया जाना तय था.
केएल राहुल (KL Rahul) के लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) से जुड़ने के फैसले के बाद अग्रवाल को IPL 2022 के सत्र के लिए कप्तान नियुक्त किया गया था. टीम उनकी अगुवाई में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई और स्वयं अग्रवाल भी 16.33 की औसत से 196 रन ही बना पाए.
फ्रेंचाइजी पिछले साल ही धवन को कप्तान बनाने पर विचार कर रही थी लेकिन उसने अग्रवाल के साथ ही आगे बढ़ने का फैसला किया था.
* India की जीत के बाद Pakistan के लिए सेमीफाइनल की स्थिति हुई और भी मुश्किल, जानिए उनका पूरा समिकरण
* Video: इस वजह से Virat Kohli के इशारे पर नाराज हुए Shakib Al Hasan, तुरंत अंपायर से जाकर की चर्चा
आईपीएल के सूत्रों ने कहा, “बोर्ड ने धवन को कप्तान बनाने का फैसला किया है. उन्हें आईपीएल में एक खिलाड़ी और कप्तान के रूप में अच्छा अनुभव है और उन्होंने टीम के लिए अपने पहले सत्र में अच्छा प्रदर्शन किया था.”
पंजाब ने इस साल की शुरुआत में मेगा नीलामी के दौरान 8.25 करोड़ रुपए में धवन को अपनी टीम में शामिल किया था. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 14 मैचों में 38.33 के औसत और 122.66 के स्ट्राइक रेट से 460 रन बनाए थे.
धवन को नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने के बावजूद फ्रेंचाइजी अग्रवाल को बरकरार रखना चाहती है. उस पर फैसला जल्द ही किया जाएगा क्योंकि खिलाड़ी को रिटेन करने की समय सीमा 15 नवंबर तय की गई है.
हालांकि धवन आईपीएल (Indian Premier League) में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन वह केवल भारत के लिए 50 ओवर के फॉर्मेट में खेलते हैं. हाल ही में, उन्होंने भारत की वनडे टीम (Team India) की कप्तानी करी थी और इस महीने के अंत में न्यूजीलैंड के खिलाफ (IND vs NZ) टीम का नेतृत्व करेंगे. उनके पास IPL में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की कप्तानी का अनुभव है.