क्या धवन को पता था कि वे अफ्रीका में वनडे सीरीज जरूर खेलेंगे, इस VIDEO से तो कुछ ऐसा ही लग रहा है

शिखर धवन का विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन इसके बावजूद उनको भारतीय टीम में जगह दी गई है. ऐसा कहा  जार रहा है कि ये शिखर धवन के लिए आखरी मौका हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नेट्स में प्रैक्टिस करते हुए शिखर धवन
नई दिल्ली:

भारत की साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. इस टीम में कई चौंकाने वाले फैसले हुए, रोहित शर्मा (Rohit Sharma) वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को पहली बार उपकप्तान बनाया गया है. केएल राहुल (Kl Rahul) पर कप्तानी की बड़ी जिम्मेदारी है. शिखर धवन (Shikhar Dhawan) के चयन से पहले काफी चर्चा हुई थी कि क्या उन्हें टीम में जगह मिलेगी या नहीं. 

यह पढे़ं- ब्रेट ली ने अपने ही बेटे को घातक यॉर्कर फेंककर किया बोल्ड, फिर ऐसे किया रिएक्ट, देखें Video

साल 2021 के आखिरी दिन भारतीय टीम के खिलाड़ियों के नाम सामने आए. रोहित शर्मा  (Rohit Sharma) फिट नहीं हो पाए और शिखर धवन को टीम इंडिया में जगह मिली है. हालांकि  टीम के चयन से पहले ही शिखर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वे शॉट्स लगाते हुए नजर आ रहे हैं. पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने भी शिखर धवन के सेलेक्शन पर कहा कि उन्हें बहुत खुशी है कि धवन की वनडे टीम में शामिल किया गया है. हालांकि इससे पहले कयास लगाए जा रहे थे कि शिखर धवन को वनडे टीम में शायद शामिल ना किया जाए. उनका परफॉर्मेंस विजय हजारे ट्रॉफी में अच्छा नहीं रहा था और इसी वजह से उनके टीम में चुने जाने की उम्मीद काफी कम ही थी लेकिन रोहित शर्मा के इंजरी की वजह से उन्हें टीम में शामिल कर लिया गया है.

Advertisement
Advertisement

वीडियो के कैप्शन में धवन(Shikhar Dhawan) ने लिखा है कि "गेंद को हिट करना हमेशा से पसंद है और एक बार फिर से वही कर रहा हूं". रोहित शर्मा को लेकर बोर्ड कोई भी रिस्क नहीं लेना चाहता इसलिए टीम के सेलेक्शन को लेकर भी देरी हुई, लेकिन अंत में ये पता चला कि वे वनडे सीरीज के लिए एकदम फिट नहीं हैं ऐसे में शिखर धवन ही चयनकर्ताओं की पहली पसंद बने. इस वीडियो को देखकर ऐसा कहा जा रहा है कि शिखर धवन को पहले ही बता दिया गया था कि रोहित शर्मा के फिट  होने पर पूरा भरोसा नहीं है इसलिए वे अफ्रीका के लिए तैयार रहें. 

Advertisement

यह पढ़ें- अफगानी जादूगर मुजीब ने 'मिस्ट्री' गेंद फेंकी, बल्लेबाज को चौंकाया, खेलते ही हो गया बोल्ड, देखें Video

हालांकि शिखर धवन का विजय हजारे ट्रॉफी में भी कुछ खास अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा, लेकिन इसके बावजूद उनको भारतीय टीम में जगह दी गई है. ऐसा कहा  जार रहा है कि ये शिखर धवन के लिए आखरी मौका हो सकता है. 36 साल के हो चुके शिखर धवन ने भारत के लिए 145 वनडे मैच खेले हैं और 45.56 की  औसत से 6105 रन बनाए हैं.

Advertisement

'विराट विवाद': चेतन शर्मा के बयान के बाद और पकड़ सकता है तूल, जानिए क्‍या है पूरा सच

. ​

Featured Video Of The Day
Gujarat के Porbandar में Coast Guard का Helicopter Crash, 3 लोगों की मौत की खबर | Breaking News