IPL 2022: शिखर धवन ने T20 क्रिकेट में जड़े 1000 चौके

शिखर धवन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी पारी का तीसरा चौका जड़ते हुए T20 क्रिकेट में एक खास मुकाम हासिल कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
पंजाब के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 16वें मुकाबले में आज पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की टीम आमने-सामने है. इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीतकर पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है. विपक्षी टीम द्वारा मिले इस न्योते को स्वीकार करते हुए पंजाब की टीम ने खबर लिखे जाने तक सात ओवर की समाप्ति के बाद दो विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 22 गेंद में चार चौके की मदद से 29 और लियाम लिविंगस्टोन तीन गेंद में एक चौका की मदद से छह रन बनाकर पारी संवारने में जुटे हुए हैं.

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

मैच के दौरान पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने अपनी पारी का तीसरा चौका जड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है. दरअसल धवन के नाम T20 क्रिकेट में 1000 चौके जड़ने का खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. धवन ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अबतक कुल 1001 चौके लगाए हैं. इसके अलावा उनके बल्ले से इस दौरान 203 छक्के निकले हैं. 

IPL 2022: PBKS की सिरदर्द पर वसीम जाफर ने वीडियो शेयर कर ली फिरकी, हंसते-हंसते हो जाएंगे लोटपोट

बात करें धवन के T20 क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने इस प्रारूप में अबतक कुल 306 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 303 पारियों में 32.5 की एवरेज से 8867 रन निकले हैं. धवन के नाम T20 क्रिकेट में दो शतक और 63 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

वहीं बात करें उनके T20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने भारतीय टीम के लिए अबतक 68 T20I मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 66 पारियों में 27.9 की एवरेज से 1759 रन निकले हैं. धवन के नाम T20I क्रिकेट में 11 अर्धशतक दर्ज है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jharkhand Election Results:पहला रुझान आया सामने, Dhanbad में BJP आगे