शेन वॉटसन का तूफानी शतक, लगाए 9 चौके और 9 छक्के, दक्षिण अफ्रीका को मिली 137 रन से हार

Australia Masters Beat South Africa Masters By 137 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 11वां ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के बीच वडोदरा में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया की टीम शेन वॉटसन के शतकीय पारी के बदौलत जीत हासिल करने में कामयाब हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shane Watson

Australia Masters Beat South Africa Masters By 137 Runs: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का 11वां मुकाबला सात मार्च को ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स के बीच वडोदरा स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला गया. जहां ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 137 रनों के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में कामयाब रही. मैच के हीरो ऑस्ट्रेलिया के कप्तान शेन वॉटसन रहे. टॉस हारकर विपक्षी टीम की तरफ से मिले पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण स्वीकार करते हुए उन्होंने कुल 61 गेंदों का सामना किया. इस बीच 200.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से नौ चौके और नौ खूबसूरत छक्के निकले. उनके अलावा उनके साथी सलामी जोड़ीदार फर्ग्यूसन ने 43 गेंदों में 197.67 की स्ट्राइक रेट से 85 रनों का योगदान दिया. नतीजन ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 260 रन बनाने में कामयाब रही. 

विपक्षी टीम की तरफ से मिले 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स की तरफ से सबसे सफल बल्लेबाज सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 19 गेंद में 157.89 की स्ट्राइक रेट से 30 रन की पारी खेली. अमला के अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए अल्वीरो पीटरसन ने 25 गेंदों में 28, जबकि तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए रिचर्ड लेवी ने 13 गेंद में 22 रन बनाए. लेकिन यह प्रदर्शन दक्षिण अफ्रीका की जीत के लिए काफी नहीं था. नतीजन उन्हें 137 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त का सामना करना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 17 ओवरों में महज 123 रनों पर ढेर हो गई थी.

दक्षिण अफ्रीका की तरफ से केवल अल्वीरो पीटरसन ही चटका पाए विकेट 

गेंदबाजी के दौरान आज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज काफी असहाय नजर आए. उनकी खराब गेंदबाजी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि मैच के दौरान केवल अल्वीरो पीटरसन ही महज एक सफलता प्राप्त कर सके. बाकी के गेंदबाज मैदान में हमेशा विकेट के लिए तरसते हुए ही नजर आए. 

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेन लाफलिन का रहा जलवा 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आज के मुकाबले में बेन लाफलिन का जलवा रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल चार ओवरों की गेंदबाजी की. इस बीच 18 रन खर्च करते हुए तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहे.

Advertisement

लाफलिन के अलावा जेवियर डोहर्टी और ब्राइस मैकगेन के खाते में क्रमशः दो-दो, जबकि नाथन कुल्टर नाइल और नाथन रियरडन ने एक-एक सफलता प्राप्त की. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'शमी साहब...', मोहम्मद शमी के विवाद में जावेद अख्तर की हुई एंट्री, कह दी बड़ी बात

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद UP में अवैध मदरसों पर Yogi सरकार का Bulldozer Action | Do Dooni Chaar
Topics mentioned in this article