शेन वार्न की खोज 'टॉरनेडो' कामरान खान का भी दिल टूटा, 'आपने ही मुझे पहचान दी थी'

Shane Warne tornado Kamran Khan: महान स्पिनर शेन वा(Shane Warne) का निधन हो गया है. वार्न 52 साल के थे. वार्न के निधन पर फैन्स और क्रिकेटर उन्हें विदाई संदेश अपने-अपने माध्यम से दे रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
वार्न के निधन पर कामरान खान ने भी किया रिएक्ट

Shane Warnes tornado Kamran Khan: महान स्पिनर शेन वा(Shane Warne) का निधन हो गया है. वार्न 52 साल के थे. वार्न के निधन पर फैन्स और क्रिकेटर उन्हें विदाई संदेश अपने-अपने माध्यम से दे रहे हैं. वहीं अब वार्न की खोज रहे कामरान खान (Kamran Khan) भी उनके निधन से दुखी है. कामरान ने सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं भी व्यक्त की है. बता दें कि कामरान ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, 'आप बहुत अच्छे इंसान थे मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि आपने इतनी जल्दी इस दुनिया को छोड़ दिया आप मेरे लिए किसी फरिश्ते से कम नहीं थे सर आप ही थे जिन्होंने हर बार मेरा साथ दिया, सर कोई इतना खास जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता आपकी आत्मा को शांति मिले मैं ईश्वर से आपके परिवार को साहस और धैर्य प्रदान करने की प्रार्थना करता हूँ.

IND vs SL: बुमराह ने फिर से दोहराई 'डरावनी' गलती, देखकर कोच द्रविड़ का बिगड़ा मिजाज, देखें Video

Advertisement

इसके अलावा पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान इयान चैपल ने शनिवार को दिवंगत शेन वार्न को ‘उदार और ईमानदार' चैम्पियन करार किया जो क्रिकेट के सर्वकालिक महान क्रिकेटरों में से एक होने के बावजूद खुद को ‘सुपरस्टार' नहीं मानते थे. क्रिकेट के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक वार्न का शुक्रवार को थाईलैंड में दिल का दौरा पड़ने से 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया.  उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है. शेन वॉर्न के निधन को लेकर थाइलैंड पुलिस ने किया अहम खुलासा

Advertisement

चैपल ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो' में लिखे अपने कॉलम में लिखा, ‘‘वार्न केवल एक चैम्पियन लेग स्पिनर नहीं थे, बल्कि मुझे वह बहुत ही उदार व्यक्ति और बहुत ईमानदार इंसान लगते थे, उन्होंने कहा, ‘‘वह अपना बहुत सारा समय बच्चों को देते थे और जब वह उनके लिये ऑटोग्राफ देते थे तो वे उनसे बातचीत के लिये सुनिश्चित समय से ज्यादा बात करते रहते थे, वह खुद को सुपरस्टार नहीं समझते थे.'

Advertisement
Topics mentioned in this article