शेन वार्न ने चुने मौजूदा समय के टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाज, भारत का यह दिग्गज भी लिस्ट में

Shane Warne’s Top 5 Test batters at present: पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉन (Shane Warne) ने मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के अपने पांच पसंदीदा टेस्ट क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया है

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
शेन वार्न ने चुने टॉप 5 बेस्ट बल्लेबाज

Shane Warne's Top 5 Test batters at present: पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉन (Shane Warne) ने मौजूदा समय में टेस्ट क्रिकेट के अपने पांच पसंदीदा टेस्ट क्रिकेटर के नाम का ऐलान किया है. वार्न ने ऑस्ट्रेलियाई टेलीविजन चैनल फॉक्स क्रिकेट से बात करते हुए वर्तमान समय के अपने 5 बेस्ट टेस्ट क्रिकेटर के नाम की घोषणा की है. वार्न ने अपने लिस्ट में पहले नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टिव स्मिथ (Steven Smith) को रखा है. स्मिथ आईसीसी रैंकिंग में भी इस समय नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज हैं. स्टीव ने अपने टेस्ट करियर में 7552 रन बनाए हैं जिसमें 27 शतक और 31 अर्धशतक है. टेस्ट क्रिकेट में स्मिथ लगातार अच्छा खेल दिखाते आ रहे हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर वार्न ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) को रखा है. इस साल टेस्ट क्रिकेट में रूट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. हाल के समय में इंग्लिश टेस्ट कप्तान ने अपनी बल्लेबाजी से दुनिया भर में धूम मचा रखी है.

शोएब अख्तर ने हार्दिक पंड्या के फिटनेस को लेकर कहा, पहले ही दे दी थी चेतावनी लेकिन उसने ...

इसके अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने तीसरे नंबर पर न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन (Kane Williamson) को जगह दी है. विलियमसन वर्तमान में बेहतरीन फॉर्म में हैं. विलियमसन बल्लेबाजी और कप्तानी से पूरे विश्व भर में अपनी छाप छोड़ने में सफल रहे हैं. केन विलियमसन की कप्तानी में न्यूजीलैंड ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का पहला खिताब भी जीता था.

Advertisement

वहीं, महान स्पिनर शेन वार्न ने अपने लिस्ट में चौथे नंबर पर भारत के टेस्ट कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को जगह दी है. हाल के समय में कोहली भले ही टेस्ट में शतक नहीं बना पाए हैं लेकिन उनके रिकॉर्ड उनकी काबिलियत को भली भांति दर्शाता है. कोहली पिछले 2 साल से टेस्ट में शतक नहीं लगा पाए हैं. उम्मीद है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली शतक के अपने इस सूखे को खत्म कर देंगे. 

Advertisement

राजस्थान रॉयल्स ने पूछा,अनकैप्ड घरेलू प्लेयर जो IPL 2022 में छाप छोड़ेगा? इस खिलाड़ी ने कहा, मैं...'

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर वार्न ने मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को जगह दी है.  लाबुशेन ने काफी कम समय में खुद को टेस्ट क्रिकेट में साबित कर रखा है. यही वजह रही है कि ऑस्ट्रेलिया का यह बल्लेबाज वार्न की मौजूदा टॉप 5 टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल है. लाबुशेन अबतक अपने टेस्ट करियर में 9 टेस्ट में वो लगभग 2000 रन बना चुके हैं. 

Advertisement

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?.

Featured Video Of The Day
Saharanpur Loot Video: CCTV में क़ैद 4 बदमाशों में 3 की पहचान, जल्द गिरफ़्त में लेंगे: Police