'नीचा दिखाना...', प्रेस कॉन्फ्रेंस में सरेआम हुई बेइज्जती तो आगबबूला हो गए शान मसूद, फिर कुछ यूं दिया जवाब, VIDEO

Shan Masood Angery On Pakistani Media: शान मसूद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हार के बाद अपनी देश की मीडिया से खिलाड़ियों का अपमान नहीं करने का आग्रह किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Shan Masood

Shan Masood Angery On Pakistani Media: पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान शान मसूद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दो मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में हार का सामना करने के बाद सोमवार (27 जनवरी) को अपनी देश की मीडिया से खिलाड़ियों का अपमान नहीं करने का आग्रह किया. वेस्टइंडीज की 120 रन की जीत के बाद संवाददाता सम्मेलन में मसूद ने उस समय अपना आपा खो दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद टीम की कप्तानी छोड़ेंगे या पीसीबी को उन्हें हटाना पड़ेगा. 

पाकिस्तान के कप्तान ने इस सवाल को नजरअंदाज करते हुए अगला सवाल पूछने को कहा लेकिन जिस पत्रकार ने इस सवाल को पूछा था उसने उनसे पहले इसका जवाब देने के लिए कहा. जिसपर मसूद ने कहा, 'आपकी अपनी सोच हो सकती है और मैं उसका सम्मान करता हूं, लेकिन आपके प्रश्न में बहुत अनादर का भाव है.'

Advertisement

उन्होंने कहा, 'आपको खिलाड़ियों, मेरा और अन्य किसी का अनादर नहीं करना चाहिए. हम सभी पाकिस्तान के लिए खेलते हैं और नतीजे हासिल करते हैं, लेकिन कोई भी इस तरह के अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा. आपको यह समझना होगा. इससे मुझे कोई शिकायत नहीं है कि आप किसी को नीचा दिखाना चाहते हैं लेकिन हम सभी पाकिस्तान के खिलाड़ी हैं.'

Advertisement

मसूद ने कहा कि फैसला करने का अधिकार पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास है और बोर्ड ने जो भी फैसले लिए हैं उन्हें खिलाड़ियों ने हमेशा स्वीकार किया है. उन्होंने कहा, 'आपको समझना होगा और सराहना करनी होगी कि हम कुछ अलग करने की कोशिश कर रहे हैं और आपको इसका पता लगाना चाहिए. हम कुछ करने की कोशिश कर रहे हैं और हमने घरेलू मैदान पर पिछले चार में से तीन टेस्ट जीते हैं.'

Advertisement

मसूद ने माना कि मैच के पहले दिन  38 रन पर सात और 64 रन पर आठ विकेट चटकाने के बाद उनके गेंदबाज वेस्टइंडीज को जल्दी आउट करने में विफल रहे और फिर बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में खराब प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा, 'हम पिछले कुछ समय से निचले क्रम को जल्दी आउट नहीं कर पाने की समस्या का सामना कर रहे हैं और हमें इससे निपटने का तरीका ढूंढना होगा. क्योंकि टेस्ट में आपको एक टीम के रूप में मिलने वाले अवसरों का फायदा उठाना होता है.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 11 छक्के, 6 चौके, 257.14 का स्ट्राइक रेट, इस रिकॉर्ड के लिए दुनिया हमेशा मिचेल ओवेन को रखेगी याद, VIDEO

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: पर क्या बोलीं दिल्ली की मुख्यमंत्री Reakha Gupta? | NDTV Emerging Conclave
Topics mentioned in this article