जैसी उम्मीद थी, वैसा ही हुआ है. बांग्लादेश में खेली जा रही ढाका T20 प्रीमियर लीग (Dhaka Premier League) में शुक्रवार को खेले गए एक मुकाबले के दौरान मैदान पर बहुत ही ज्यादा 'बदतमीजी' करने की सजा स्टार क्रिकेटर शाकिब-अल-हसन (Shakib-Al-Hasan is banned) को दी गयी है. पूरा क्रिकेटर जगत शाकिब की हरकतों से तब बहुत ही ज्यादा शर्मिंदा हो गया, जब उनके वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही तेजी से वायरल होते गए. फैंस यहां तक अपील कर हे थे कि आईसीसी (ICC) को इस घटना का संज्ञान लेते हुए हस्तक्षेप करना चाहिए और शाकिब हसन को कड़ा सबक सिखाना चाहिए.
हार्दिक पंड्या ने किया टी20 विश्व कप में अपनी गेंदबाजी की योजना का खुलासा
बांग्लादेश क्रिकेट के पोर्टल 'BDCrictime' के अनुसार शाकिब के खराब बर्ताव के लिए उन पर ढाका प्रीमियर लीग में तीन मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस फैसले के बाद अब शाकिब आठवें, नौवें, दसवें दौर का मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. साथ ही, शाकिब को पांच लाख बांग्लादेशी रुपये का जुर्माना भी भरना होगा. शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में हैरानी की बात यह दिखी कि शाकिब की टीम मोहम्मडन ने डकवर्थ लुईस नियम से आसानी से मैच जीत लिया था, लेकिन पता नहीं क्यों वह अंपायर से मैच के बाद बुरी तरह से भिड़ गए. उन्होंने तीनों स्टंप्स उखाड़कर जमीन पर दे मारे. इससे पहले मुश्फिकुर रहीम के खिलाफ जोरदार अपील ठुकराए जाने पर शाकिब ने स्टंप्स पर जोरदार लात दे मारी थी. वास्तव में कोई स्कूली क्रिकेटर भी एक बार को शायद ही ऐसा करे, जैसा शाकिब ने किया और बहुत ही खराब उदाहरण पेश किया.
इस वजह से रोहित और बोल्ट की टक्कर देखने को बेकरार है सहवाग
बाद में शाकिब ने फेसबुक पेज पर माफी मांगी थी, लेकिन मैच प्रॉपर्टी को नष्ट करने की क्रिया की वजह से उनकी यह हरकत लेवल-3 के अपराध में तब्दील गयी. पोर्टल में बताया गया है कि शाकिब के खिलाफ दंडात्मक कार्वायी का फैसला काजिम इमाम की अध्यक्षता वाली क्रिकेट कमेटी ऑफ ढाका मेट्रोपोलिस ने लिया.
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.