भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे मैच में वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो बाद में सही साबित हुआ. शे हॉप ने अपने करियर का 13वां शतक लगाया. शे हॉप यह अपने करियर का 100वां मैच खेल रहे थे.
95 रनों के स्कोर पर उन्होंने युजवेंद्र चहल की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया. अपने 100वें मैच में शतक जड़ने वाले होप चौथे खिलाड़ी बन गए हैं.
बता दें कि बारबाडोस के रहने वाले, शाई डिएगो होप दाएं हाथ के विंडीज बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 2015 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. अपने अंतरराष्ट्रीय पदार्पण से पहले सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी के खेल खेलने के बाद, होप को राष्ट्रीय टीम के लिए चुना गया था, जब उन्होंने दोहरा स्कोर बनाया था. उनसे पहले अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले खिलाडि़यों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है :
आज उनके 100वें मैच से पहले उनको सम्मान के रूप में वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी सर डेसमंड हाथ के द्वारा उनको 100 नंबर की एक जर्सी भेंट की गई. वेस्टइंडीज क्रिकेट ने इस दौरान के वीडियो को भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया.