6,6,6,6,6,6,6,6, दिल्ली के बैटर ने टी20 वर्ल्ड कप में मचाया गदर, बस छक्के-चौके से ठोक दिए 64 रन, VIDEO

United States vs West Indies, T20 World Cup 2024: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिरकत करने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शाई होप ने टी20 वर्ल्ड कप में तहलका मचा दिया है.

Advertisement
Read Time: 2 mins
Shai Hope

United States vs West Indies, T20 World Cup 2024: आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शिरकत करने वाले वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज शाई होप ने टी20 वर्ल्ड कप में तहलका मचा दिया है. टूर्नामेंट का 46वां मुकाबला आज (22 जून) यूएसए और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. इस मैच में लक्ष्य का पीछा करते हुए 30 वर्षीय होप प्रचंड लय में नजर आए. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए महज 39 गेंदों का सामना किया. इस बीच 210.26 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 82 रन ठोक दिए. इस दौरान उन्होंने केवल छक्के-चौकों से 64 रन बनाए. दरअसल, अपनी उम्दा पारी के दौरान उन्होंने आज कुल 4 चौके और 8 छक्के लगाए. जिसके बदौलत वह छक्के-चौके से 64 रन बटोरने में कामयाब रहे.

Advertisement

होप ने मिलिंद कुमार के ओवर में जड़े लगातार 3 छक्के 

मैच के दौरान होप ने मिलिंद कुमार के एक ओवर में लगातार 3 छक्के लगाने का भी कारनामा किया. क्रिकेट प्रेमियों को यह वाक्या पारी के 9वें ओवर में देखने को मिला. मिलिंद की चौथी गेंद को होप ने पहले सीमा रेखा के बाहर पहुंचाया. उसके बाद 5वीं गेंद को उन्होंने ओवर डीप मिड विकेट के ऊपर से छक्का लगाया. वह यहीं नहीं रुके. आखिरी गेंद पर भी उन्होंने जोरदार तरीके से बल्ले से को घुमाया और एक्स्ट्रा कवर के ऊपर से गेंद को बाउंड्री लाइन के बाहर पहुंचा दिया. 

Advertisement

वेस्टइंडीज की जीत के हीरो रहे होप 

यूएसए के खिलाफ मिली शानदार जीत में शाई होप वेस्टइंडीज के लिए मैच विजेता खिलाड़ी बनकर उभरे. बारबाडोस में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएसए की टीम 19.5 ओवरों में 128 रन बनाने में कामयाब हुई थी. वहीं कैरेबियन टीम ने इस लक्ष्य को होप की उम्दा पारी के बदौलत 1 विकेट के नुकसान पर 10.5 ओवरों में आसानी से प्राप्त कर लिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- निकोलस पूरन जैसा कोई नहीं, क्रिस गेल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ T20 World Cup में रच दिया इतिहास
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Bridge Collapse: 11 दिन में बिहार में 5 पुल गिर गए | Khabron Ki Khabar | NDTV India
Topics mentioned in this article