"सम्मान के साथ वापस...", शाहरुख खान के साथ गौतम गंभीर को देखकर फैन्स गदगद, इंटरनेट पर मची धूम

Shahrukh Khan With Gautam Gambhir viral pic, शाहरुख खान के साथ गंभीर की तस्वीर सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
शाहरुख खान के साथ गंभीर की तस्वीर वायरल

Shahrukh Khan With Gautam Gambhir viral pics: गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने सोशल मीडिया पर हिन्दी फिल्म इंडस्ट्रीज के नए 'जवान' शाहरुख खान के साथ तस्वीर शेयर की है जो तुरंत ही इंटरनेट पर वायरल हो गई है. गंभीर और शाहरुख (King Khan Shahrukh) को एक साथ देखकर फैन्स गदगद हो गए हैं. बता दें कि हाल ही में शाहरुख की नई फिल्म 'जवान' रिलीज हुई थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. 'जवान' फिल्म भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वहीं, गंभीर  ने शाहरुख के साथ जो तस्वीर शेयर की है उस तस्वीर को शेयर करते हुए जो कैप्शन लिखा है वह फैन्स को खूब पसंद आ रहा है. 

गंभीर ने पोस्ट करते हुए लिखा, ""वह सिर्फ बॉलीवुड के ही नहीं बल्कि दिलों के भी राजा हैं. जब भी हम मिलते हैं  तो मैं असीम प्यार और सम्मान के साथ वापस जाता हूं..आपसे सीखने के लिए बहुत कुछ है, बस सर्वश्रेष्ठ SRK.." 

Advertisement

"विराट और सचिन स्पेशल खिलाड़ी हैं क्योंकि..." मांजरेकर ने दोनों खिलाड़ियों के बीच समान गुणों को बयां किया

"करुण नायर की किस्मत ने नहीं दिया साथ लेकिन हिम्मत नहीं हारे, अब काउंटी क्रिकेट में मचा रहे धमाल, ऐसी बल्लेबाजी कर ठोक डाले इतने रन

Advertisement

बता दें कि गंभीर केकेआऱ की टीम का हिस्सा रहे थे और 2 बार कोलकाता को आईपीएल का खिताब दिलाने में भी सफल रहे थे. गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी, गंभीर जब से केकेआर से अलग हुए हैं, तब से टीम कोलकाता एक बार फिर आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है, 

Advertisement

वहीं, अब गंभीर आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम के मेंटॉर के तौर पर कार्यरत है. हालांकि पिछले कुछ दिनों से यह कयास भी लग रहे थे कि गंभीर केकेआर के मेटॉर के पद पर वापसी कर सकते हैं लेकिन ये सभी अटकलें पूरी तरह निराधार ही निकली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistani Officer ने LIVE Press Conference में खोल दिया Pulwama Attack का पूरा सच!
Topics mentioned in this article