मोहम्मद शमी के 'करमा' वाले ट्वीट पर शाहिद अफरीदी ने किया पलटवार, ऐसा जवाब देकर मचाई खलबली

पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी के बीच कॉमेंट वॉर जारी है. अब इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी एंट्री मार ली है

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Shahid Afridi On Mohammad Shami
नई दिल्ली:

पाकिस्तान के पूर्व पेसर शोएब अख्तर और मोहम्मद शमी के बीच कॉमेंट वॉर जारी है. अब इसमें पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने भी एंट्री मार ली है और शमी को जवाब दिया है. शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi On Mohammad Shami ) ने कहा "कि अगर आप एक रिटायर्ड प्लेयर हों तब भी आपको ऐसी बात नहीं कहनी चाहिए. लेकिन आप तो अभी भी खेल रहे हैं. हम तो चाहते हैं कि आप हमारे देश में आकर खेलें और आप इस तरह की बातें कर रहे हैं. अफरीदी ने आगे कहा कि क्रिकेटर्स तो एंबेस्डर्स होते हैं अपने देश के. हमें तो लोगों के बीच इस तरह की बातों का अंत करना चाहिए. जब हम ही इस तरह की बातें करेंगे तो आम आदमी से क्या उम्मीद कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों टी 20 विश्व कप 2022 के फाइनल में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद पूर्व पाकिस्तानी पेसर शोएब अख्तर ने टूटे हुए दिल के साथ अपनी भावनाएं ट्विटर पर ज़ाहिर की. जिसके बाद उनके ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा कि मुझे माफ करना भाई, लेकिन इसे करमा कहते हैं. शमी के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर भी #karma ट्रेंड करने लगा और दोनों ही खिलाड़ियों के बीच कॉमेंट वॉर शुरू हो गया. इसी पर अब शाहिद अफरीदी ने बीच में आकर शमी को ये जवाब दिया है कि उन्हें इस तरह के कॉमेंट्स करने से बचना चाहिए.

मोहम्मद शमी के 'करमा' वाले ट्वीट पर शोएब अख्तर ने किया रिएक्ट, कमेंटेटर का सहारा लेकर ऐसे दिया जवाब

रिकी पोंटिंग ने अफरीदी, अर्शदीप, हसरंगा को नहीं बल्कि इस गेंदबाज को चुना 'बॉलर ऑफ द टूर्नामेंट'

Eng vs Pak Final: "11 गेंदों का हादसा" बन गया पाकिस्तान की हार की सबसे बड़ी वजह, मैच का बड़ा टर्निंग प्वाइंट

Advertisement
Featured Video Of The Day
Karnataka Ex-DGP Murder News: CID से लेकर DGP तक, देखें IPS Om Prakash की कहानी