पाकिस्तान की टीम को किस चीज की है जरूरत? शाहिद अफरीदी के बयान से मची सनसनी

Shahid Afridi Big Statement: शाहिद अफरीदी ने बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि बोर्ड को एक स्थायी अध्यक्ष की जरूरत है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Shahid Afridi

Shahid Afridi Big Statement: मौजूदा समय में पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 16 मार्च को हेगले ओवल में खेला गया. यहां ग्रीन टीम को 59 गेंद शेष रहते नौ विकेट से शिकस्त मिली. पाकिस्तानी टीम इस बड़ी हार से अभी उबर भी नहीं पाई थी कि दूसरे टी20 मुकाबले में भी उसे 11 गेंद शेष रहते पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद से वो सभी के निशाने पर हैं. हालांकि, पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने खिलाड़ियों का बचाव किया है और राष्ट्रीय टीम के चयन नीतियों की आलोचना की है.

अफरीदी का कहना है कि खिलाड़ियों के साथ अंडर-14 स्तर के खिलाड़ियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मीडिया संग हुई बातचीत के दौरान कहा, 'खिलाड़ियों को ब्रेक देने की जरूरत है. चाहे वह बाबर आजम हों या कोई और.'

टीम चयन पर अफरीदी ने उठाया सवाल 

इसके अलावा उन्होंने न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई टीम पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, 'चयनकर्ताओं ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 10-11 मैच खेलने वाले खिलाड़ियों को भेजा है. जहां स्पिनरों की जरूरत थी, वहां उन्होंने तेज गेंदबाज या अतिरिक्त स्पिनरों का चयन किया है.'

Advertisement

मोहम्मद हसनैन और उस्मान खान को नहीं मिल रहे पर्याप्त मौके 

इसके अलावा उन्होंने मोहम्मद हसनैन और उस्मान खान को नहीं मिल रहे पर्याप्त मौकों पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'उस्मान खान और मोहम्मद हसनैन को अवसर नहीं दिए जा रहे हैं. वे लंबे समय से केवल बेंच पर बैठे हुए हैं. 

Advertisement

बोर्ड को स्थायी अध्यक्ष की जरूरत

पूर्व कप्तान ने यह सुझाव भी दिया कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक स्थायी अध्यक्ष की जरूरत है. अफरीदी ने कहा, 'बोर्ड को एक स्थायी अध्यक्ष की जरूरत है. बाबर आजम को कप्तान के रूप में पर्याप्त अवसर दिए गए, लेकिन मोहम्मद रिजवान को केवल छह महीने के लिए इस भूमिका में क्यों रखा गया.'

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मुझे पता है...', 30 वर्षीय इंग्लिश बल्लेबाज को नहीं है जसप्रीत बुमराह का खौफ, सीरीज से पहले दी चुनौती

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: जर्मनी और भारत साथ, पूरी दुनिया में पाकिस्तान बेनकाब | India-Pakistan Tension
Topics mentioned in this article