'आप ही कहें, मैं कहां रन बनाऊं? अपने घर में?', अहमद शहज़ाद ने Live बातचीत में अफरीदी के साथ की बहस

पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहज़ाद (Ahmed Shehzad) इन दिनों पाकिस्तानी बोर्ड से खुश नहीं है. यही कारण है कि हाल के दिनों में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और कुछ पूर्व खिलाड़ियों पर उनके करियर का खत्म करने का आरोप भी लगाया है. अब एक बार फिर शहजाद सुर्खियों में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
अहमद शहज़ाद ने Live बातचीत में अफरीदी के साथ की बहस

पाकिस्तानी ओपनर अहमद शहज़ाद (Ahmed Shehzad) इन दिनों पाकिस्तानी बोर्ड से खुश नहीं है. यही कारण है कि हाल के दिनों में उन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड और कुछ पूर्व खिलाड़ियों पर उनके करियर का खत्म करने का आरोप भी लगाया है. अब एक बार फिर शहजाद सुर्खियों में हैं. दरअसल पाकिस्तानी चैनल समा न्यूज पर शहजाद और शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) के बीच बहसबाजी हो गई. हुआ ये कि अफरीदी ने शहजाद के करियर को लेकर कमेंट किए और अपनी बात रखी. अफरीदी ने कहा कि 'जब मैं टीम का कप्तान था तो शहजाद मेरे काफी खास थे. यही कारण था कि मैंने उन्हें काफी मौके दिए. उस दौरान जब मैं टीम का कप्तान था तो उस समय पाकिस्तान में शहजाद जैसा ओपनर कोई नहीं था. यही कारण था कि मैंने उसे काफी मैच खेलने दिए'. 

पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने आगे कहा. 'अहमद को मेरी वजह से निशाना बनाया गया क्योंकि मैंने उनका बहुत समर्थन किया, मैंने उसे कई मौके दिए, जो मेरे कप्तानी छोड़ने पर उसके लिए नकारात्मक बात साबित हुई.  मुझे लगता है कि लोगों को लगा कि वह मेरा पसंदीदा है इसलिए उसके साथ बाद में बाकी कप्तान और कोच ने अच्छा व्यवहार नहीं किया.'

अफरीदी द्वारा ऐसा कहने के बाद शहजाद बहस करने के मुड में आ गए. पाकिस्तानी ओपनर ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, शाहिद भाई, सुनो, मुझे नहीं पता कि आपने ऐसा क्यों कहा, आप मेरे बड़े भाई रहे हैं, आप मुझसे कुछ भी कह सकते हैं. कभी-कभी, इससे मुझे दुख होता है, लेकिन आप हमेशा मेरे बड़े भाई रहे हैं.' शहजाद को ऐसा कहता देख अफरीदी हरकत में आ गए और अपने बयान को आगे बढ़ाते हुए कहा, शहजाद को कम से कम खेलने का मौका दिया जाना चाहिए. मैं चाहता हूं कि आप रन बनाएं, अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अपने जीवन का आनंद लें'. 

Advertisement

जिसपर शहजाद ने तुरंत ही अपनी बात रखी, 'मैं ऐसा कहता रहता हूं, मैं रन बनाना चाहता हूं, लेकिन कम से कम मुझे उन प्लेटफॉर्म्स से इनकार तो न करें, जहां मैं स्कोर कर सकता हूं. मैं आपसे पूछूंगा, जब पीएसएल (PSL) में फ्रेंचाइजी मुझे चुनना चाहते हैं, तो कौन आता है और कौन मेरे को लेकर नहीं कहता है? आप ही बताइए, मैं रन कहां बनाऊं? अपने घर पर?.'

Advertisement

पाकिस्तानी ओपनर द्वारा ऐसा कहे जाने के बाद अफरीदी शांत हो जाते हैं वहीं, एंकर्स फिर इस मुद्दे को रफा दफा करने के मुड में दिखाई देते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें:

बल्लेबाज हसीब हमीद के साथ धोखा, गेंदबाज की 'मैजिक' गेंद पर बल्ला खड़ा कर हो गए बोल्ड- VIDEO

Advertisement

अजब-गजब ! बल्लेबाज हुआ बोल्ड लेकिन गेंद गई चौके के लिए, गेंदबाज चाह कर भी यकीन नहीं कर पा रहा- Video

इंजमाम-उल हक के भतीजे इमाम की हरकत से भड़के फैन्स, सिर्फ टावल पहने ड्रेसिंग रूम में दिखे- Video

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal का नामांकन आज, मंदिर में किए दर्शन, Parvesh Verma ने निकाला रोड शो