Video: "शाहीन को मारा था...", विराट कोहली द्वारा मारे गए सिक्स पर पाकिस्तानी पेसर के दिमाग की हुई बत्ती गुल

पॉडकास्ट में होस्ट ने सोहेल से सवाल करते हुए कहा, "अभी जो हारिस रऊफ को जो छक्का मारा है उसने (कोहली). पीछे हट के यूं स्ट्रेट का जो मारा है...", सोहेल ने बात बीच में काटते हुए कहा: "...वो मेरे ख़याल से शाहीन को मारा था."

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Virat Kohli

पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में भारत बनाम पाकिस्तान का मैच (India vs Pakistan) टूर्नामेंट के सबसे तनावपूर्ण मुकाबलों में से एक था. जीत के लिए आखिरी आठ गेंदों पर 28 रनों की जरूरत थी और भारत खेल में पिछड़ रहा था, लेकिन हारिस रउफ (Haris Rauf)  के खिलाफ आखिरी ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) के लगातार छक्कों ने टीम की वापसी कराई. इन दो छक्कों में से दूसरा सिक्स कोहली (Virat Kohli Six) के बल्ले से एक परफेक्ट शॉट था, जबकि पहले शॉट को सालों तक याद किया जाएगा. हारिस रऊफ की उठती हुई गेंद को मारने से पहले कोहली ने खुद के लिए थोड़ी जगह बनाई और लॉन्ग-ऑन पर छक्के के लिए जड़ दिया.

यह शॉट देखने लायक था क्योंकि कोहली ने क्रिकेट इतिहास के सबसे सनसनीखेज सिक्स (Virat Kohli Six) में से एक को अंजाम दिया और मैच जिस स्थिति में था, उसे देखते हुए शॉट यह और भी खास लग रहा था.

Advertisement

YouTube पर अपने पॉडकास्ट में होस्ट नादिर अली इस शॉट की खूबसूरती को कमतर बताने की कोशिश कर रहे थे, इस दौरान पाकिस्तानी गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) ने एक बड़ी गलती की. जब उनसे इस शॉट पर कमेंट करने के लिए कहा गया, तो वो भुल गए की कोहली से छक्का खाने वाले गेंदबाज हारिस रउफ थे. लेकिन अनुभवी गेंदबाज ने शाहिन अफरीदी लिया.

Advertisement

पॉडकास्ट में होस्ट ने सोहेल से सवाल करते हुए कहा, "अभी जो हारिस रऊफ को जो छक्का मारा है उसने (कोहली). पीछे हट के यूं स्ट्रेट का जो मारा है...", सोहेल ने बात बीच में काटते हुए कहा: "...वो मेरे ख़याल से शाहीन को मारा था."

Advertisement

हालांकि, होस्ट ने सोहेल को ठीक किया और फिर उनसे शॉट पर टिप्पणी करने को कहा.

जब मेजबान ने पूछा कि शॉट कितना मुश्किल था, सोहेल ने कहा, "छक्के तो लगते रहते हैं. नहीं नहीं. कोई भी मुश्किल नहीं."

Advertisement

होटल रूम में शुभमन गिल पर भड़के ईशान किशन, आमने-सामने आए दोनों भारतीय खिलाड़ी, Video हुआ वायरल

"बेटा जब तू U19 खेल रहा था ना, तब तेरा बाप टेस्ट क्रिकेटर था", PAK गेंदबाज ने कोहली के साथ अपनी झड़प का खुलासा कर मचाई सनसनी

Featured Video Of The Day
'अजातशत्रु' Atal Bihari Vajpayee से Congress ने भी सीखा. 100वीं जयंती पर विशेष चर्चा | Hot Topic